Air India Express's Pay Day Sale: Fly at the cost of a train ticket.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की पे-डे सेल, ट्रेन के खर्चे में करें हवाई सफर

एयर इंडिया एक्सप्रेस की पे-डे सेल, ट्रेन के खर्चे में करें हवाई सफर

– सेल केवल 1 जनवरी 2026 तक चलेगी

नई दिल्ली । एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 2026 के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित ‘पे-डे सेल’ शुरू कर दी है। यह सेल केवल 1 जनवरी 2026 तक चलेगी। घरेलू उड़ानों की बुकिंग 12 जनवरी से 10 अक्टूबर 2026 तक की यात्रा के लिए की जा सकती है, जबकि अंतरराष्ट्रीय टिकट 12 जनवरी से 31 अक्टूबर 2026 तक के लिए उपलब्ध हैं। इससे यात्री अपनी गर्मियों या छुट्टियों की यात्रा की योजना पहले से बना सकते हैं। घरेलू उड़ानों के लिए शुरुआती किराया केवल 1,950 रुपए रखा गया है। प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोच्चि के लिए रियायती टिकट उपलब्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर टिकट की शुरुआती कीमत 5,355 रुपए है, जिसमें मध्य-पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के लोकप्रिय गंतव्य जैसे दुबई, मस्कट और सिंगापुर शामिल हैं। लाइट ट्रैवलर्स के लिए बिना चेक-इन बैग वाले टिकट का किराया घरेलू रूट पर 1,850 रुपए और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 5,355 रुपए से शुरू हो रहा है। जरूरत पड़ने पर 15 किलो घरेलू बैग 1,500 रुपए और 20 किलो अंतरराष्ट्रीय बैग 2,500 रुपए में जोड़ा जा सकता है। मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर जीरो कंवीनियंस फीस का लाभ मिलता है, जिससे टिकट पर 300-500 रुपये तक की बचत होती है। लॉयल्टी मेंबर्स के लिए बिज़नेस क्लास में 25 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा यात्री बाय नाउ, पे लेटर या ईएमआई विकल्प से टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

8th Pay Commission: क्या 1 जनवरी 2026 से बढ़ेगी सैलरी?

8th Pay Commission: क्या 1 जनवरी 2026 से बढ़ेगी सैलरी? नई दिल्ली: 8th Pay Commission 2026 Update : नया साल उम्मीदों केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए उम्मीदों से भरा है.साल 2026 को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या 1 जनवरी 2026 से […]

एयरटेल ने अपने एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो का किया विस्तार, ‘एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स’ का एक्सक्लूसिव लॉन्च

एयरटेल ने अपने एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो का किया विस्तार, ‘एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स’ का एक्सक्लूसिव लॉन्च • यह एक्सक्लूसिव और विज्ञापन-मुक्त चैनल टॉम एंड जेरी लूनी ट्यून्स और स्कूबी डू जैसे सदाबहार पसंदीदा कार्टून सभी एयरटेल सेट-टॉप बॉक्स पर कराएगा उपलब्ध • 59 रुपये की कीमत वाला यह चैनल अब सभी एयरटेल सेट-टॉप बॉक्स पर एक्सेस […]