Bihar: बिहार में जारी उठापटक के बीच  ‘सूअर’ शब्द का इस्तेमाल कर नीतीश पर बोला हमला

 

https://twitter.com/i/status/1751173318659682626

 

नई दिल्ली। बिहार में चल रही राजनीतिक उठपटक के बीच अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी ने नाम लिए बगैर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट कर अपने पिता और लालू और भाई को शेर की संज्ञा दी है। लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव ने वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पिता और भाई शेर की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी कर दी है। हालांकि, अभी तक राज लक्ष्मी अभी अपने बयान पर कायम हैं। उन्हें अपना ट्वीट डिलीट नहीं किया है। बता दें कि यहां इस मुद्दे का जिक्र करना इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे पहले लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी ने जारी राजनीतिक उठापटक को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में राजनीतिक उठापटक तेज हो चुकी है। चर्चा है कि नीतीश कभी-भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बीजेपी के प्रति उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं। बीते दिनों खुद अमित शाह ने एक साक्षात्कार के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि अगर नीतीश कुमार की ओर से बीजेपी में शामिल होने के संदर्भ में कोई प्रस्ताव आता है, तो हम इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे। इसके अलावा बीते दिनों जब बिहार के पूर्व कर्पूरी ठाकुर को केंद्र की मोदी सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया था, तो नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और उन्होंने यह भी कहा था कि हम पिछले कई सालों से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

उत्तर प्रदेश में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने पर योगी सरकार का फोकस

उत्तर प्रदेश में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने पर योगी सरकार का फोकस लखनऊ । योगी सरकार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इसी दिशा में प्रदेश के चार राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को आधुनिक और […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]