अमित शाह ने लगाई महाकुंभ में डुबकी, पोते को दिलवाया संतों से आशीर्वाद

अमित शाह ने लगाई महाकुंभ में डुबकी, पोते को दिलवाया संतों से आशीर्वाद

अहमदाबाद । प्रयागराज के महाकुंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई वहीं दूसरी तरफ अपने बेटे जय शाह के पुत्र को संतों से आशीर्वाद दिलाया। अमित शाह ने पिछले हफ्ते गुजरात दौरे में 27 जनवरी को महाकुंभ जाने का ऐलान किया था। अमित शाह के बेटे जय शाह पिछले साल पिता बने थे। उनके दो बेटियां भी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पिछले साल ही आईसीसी के चेयरमैन बने थे।
यह दूसरा मौका है जब अमित शाह अपने पोते के साथ दिखे। इससे पहले वह जब इस साल की शुरुआत में मकर संक्रांति पर अहमदाबाद पहुंचे थे। तब उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में गौ पूजा की थी। जब जय शाह ओवर प्रोटेटिक्व हो गए थे। तब उन्होंने बेटे जय शाह को मीठी डांट लगाई थी और कहा था कि अरे कुछ नहीं होगा। अमित शाह का दादा वाले रूप की तारीफ हुई थी। दरअसल तब अमित शाह गौ पूजा के बाद आरती दीये से पोते को आरती देने की कोशिश कर रहे थे।
शाह ने पिछले दिनों बताया था कि वह नौ बार कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। ऐसे में यह 10वां मौका है जब अमित शाह ने कुंभ में स्नान किया है। महाकुंभ पहुंचे शाह ने खुद अपनी गोदी में बेटे को लिया। इसके बाद कई संतों ने अपना आशीर्वाद दिया और पोते को दुलारा। महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। कुंभ का समापन आखिरी शाही स्नान के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके […]

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार नई दिल्‍ली । रेलवे संशोधन अधिनियम 2025 बिल पास हो गया है। यह बिल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में मददगार होगा। वहीं, हादसों को रोकने के लिए कचव 4.0 तकनीक के इस्‍तेमाल का काम तेजी से किया जा […]