Andheri West Assembly Election 2024 Result : अंधेरी पश्चिम सीट से BJP के अमित साटम ने हासिल की जीत, कांग्रेस के अशोक भाऊ को हराया
Andheri West Assembly Election 2024 Result : अंधेरी पश्चिम सीट से BJP के अमित साटम ने हासिल की जीत, कांग्रेस के अशोक भाऊ को हराया
Andheri West MLA Vidhan Sabha Election Result 2024 : अंधेरी वेस्ट (Andheri West ) विधानसभा सीट से बीजेपी के अमित साटम ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के अशोक भाऊ को 19,599 वोटों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है. अंधेरी पश्चिम (Andheri West ) सीट से भारतीय जनता पार्टी के अमित साटम ने बंपर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के अशोक भाऊ जाधव को 19,599 वोटों से हराया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इस चुनाव में अमित साटम को कुल 84,981 वोट मिले, वहीं अशोक भाऊ 65,382 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही अमित साटम ने जीत की हैट्रिक लगाई है. वह यहां 10 साल से विधायक हैं. महाराष्ट्र की इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 2008 में परिसीमन के बाद अशोक ने 2009 विधानसभा चुनाव में अंधेरी पश्चिम से जीत दर्ज की थी.