लाड़ली बहनों को भैया शिवराज का एक और तोहफा , 450 रूपये में मिलेगा गैस सिलेण्डर
इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की महिलाओं को अब 450 रूपये में गैस सिलेण्डर मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत लाड़ली बहनों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। लाड़ली बहनों से 15 सितम्बर से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत जहां आवेदन/पंजीयन किये गये थे वहीं लाड़ली बहनें अपने आवेदन जमा कर सकती हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू ने बताया कि यह आवेदन सभी ग्राम पंचायतों, नगर परिषद के कार्यालयों और नगर निगम के झोनल कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहनों को और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभान्वित महिलाओं को जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन है, उन्हें 450 रूपये में गैस सिलेण्डर दिया जायेगा। इंदौर जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 71 हजार 697 महिलाएं पंजीकृत हैं। इनके अलावा लाड़ली बहनाओं से आवेदन बुलाए गये हैं। आवेदन के लिये महिलाओं को गैस कलेक्शन कंज्यूमर नंबर एवं एलपीजी कनेक्शन आईडी, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन आईडी आदि लाना होगी।