Madhya Pradesh: इंदौर से गोवा-पुणे के लिए नई उड़ान की मंजूरी

इंदौर से गोवा-पुणे के लिए नई उड़ान की मंजूरी

Indore: इंदौर से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार से शुरू हुए मार्च माह में इंदौर से गोवा के लिए एक नई उड़ान शुरू होने वाली है। एयर इंडिया एक्सप्रेस गोवा के लिए उड़ान शुरू करेगी। इस उड़ान का संचालन नार्थ गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगा। अभी इंडिगो इंदौर से गोवा के बीच में एक डेली उड़ान का संचालन करती है। यह उड़ान साउथ गोवा के डेंबोलिंब एयरपोर्ट के लिए संचालित होती है। संभवतः मार्च माह के दूसरे सप्ताह से इसकी शुरुआत होगी। कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू करेगी। जोस ने बताया कि इंदौर से विमान सुबह 10 बजे रवाना होगा और 11.35 पर गोवा पहुंचेगा। वहां से दोपहर 12.10 पर रवाना होकर 1.45 पर इंदौर पहुंचेगा। इसके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस नए एयरक्राफ्ट का उपयोग करेगी। जिसमें बिजनेस क्लास की सुविधा भी होगी। जोश ने बताया कि इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अभी एक उड़ान होने से यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ता है।
इंदौर से पुणे एयर इंडिया एक्सप्रेस
इंदौर से पुणे के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 30 मार्च से सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। विमान कंपनी ने उड़ान की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है। यह उड़ान दिल्ली से इंदौर आकर पुणे जाएगी। वहीं वापसी में यह उड़ान पुणे से इंदौर नहीं आएगी। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से समर सीजन में कई शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो सकती है। यह उड़ान दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और 3.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से शाम चार बजे पुणे के लिए रवाना होगी। यह उड़ान सिर्फ एक तरफ ही संचालित होगी। वहीं इंदौर से पुणे के लिए संचालित होने वाली सुबह और रात्रि की उड़ान का समय 30 मार्च से बदल जाएगा। इंडिगो कंपनी की यह उड़ान अब 50 मिनट पहले इंदौर से उड़ान भरेगी। नियमित उड़ान अभी रात्रि 11.50 बजे इंदौर से रवाना होती है, जो 30 मार्च से रात्रि 10.05 बजे रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore City in Madhya Pradesh: बीआरटीएस हटाने का काम शुरू

Indore City in Madhya Pradesh: बीआरटीएस हटाने का काम शुरू इंदौर में शुक्रवार रात 11.30 बजे से बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को हटाने का काम शुरू हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद रात में नगर निगम के 50 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम जीपीओ चौराहे पर जमा हुई। पहले दिन करीब 7 घंटे शनिवार […]

इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को ₹5 करोड़ की मिलेगी ग्रांट

इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को ₹5 करोड़ की मिलेगी ग्रांट इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को अपने कारोबार को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि मिलेगी। यह राशि 3 मार्च को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री जितेंद्र सिंह और सांसद […]