Music Composer AR Rahman की पत्नी (Saira) ने लिया तलाक (Divorce ) 30 साल बाद रिश्ते ने तोड़ा दम
AR Rahman की पत्नी ने लिया तलाक (Divorce ) 30 साल बाद रिश्ते ने तोड़ा दम
एआर रहमान और सायरा की शादी 1995 में हुई थी. 29 साल बाद ये रिश्ता टूटने जा रहा है. कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन. म्यूजिशियन ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था.
Mumbai: ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान का तलाक होने जा रहा है। उनकी पत्नी ने शादी के 30 साल बाद पति से अलग होने का फैसला किया है। उनके वकील ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया है। इस खबर से फैंस को गहरा सदमा लगा है।
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘कई सालों के निकाह के बाद श्रीमती सायरा ने अपने पति श्री ए आर रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। ये कदम उनके रिश्ते में बड़े तनाव के बाद उठाया गया है। हालांकि दोनों के बीच गहरा प्यार था, लेकिन मुश्किलों और तनावों ने ऐसा अंतर पैदा कर दिया है, जिसे इस वक्त कोई भी पक्ष ठीक करने में सक्षम नहीं है। श्रीमती सायरा ने ये साफ किया कि ये फैसला दर्द और पीड़ा के कारण लिया गया है। वो इस कठिन समय में जनता से प्राइवेसी और समझ की अपील करती हैं, क्योंकि वो अपने जीवन के इस चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही हैं।’
1995 में हुई थी दोनों की शादी
ए आर रहमान और सायरा की शादी 1995 में हुई थी और इस जोड़े के तीन बच्चे हैं – खतीजा, रहीमा, और आमीन। रहमान ने एक बार बताया था कि उनकी शादी उनकी मां ने तय की थी। दोनों के बीच कुछ मतभेद थे, लेकिन इसके बावजूद वो अपने रिश्ते को अच्छे से निभा रहे थे। एक इंटरव्यू में रहमान ने कहा था, ‘सच कहूं तो मेरे पास पत्नी ढूंढने का समय नहीं था, लेकिन मुझे एहसास था कि ये शादी करने का सही समय है। मैं 29 साल का था तो मैंने अपनी मां से कहा, मेरे लिए दुल्हन ढूंढो।’
रहमान ने 1989 में इस्लाम धर्म अपनाया
‘स्लमडॉग मिलियनेअर’ फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाले ए आर रहमान भारत के बड़े संगीतकार माने जाते हैं। वो ‘मां तुझे सलाम’, ‘ओ हमदम सुनियो रे’ और ‘तेरे बिना’ जैसे हिट गानों के लिए फेमस हैं। रहमान ने 1989 में इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया था। उनकी पत्नी सायरा बानो एक्टर रशिन रहमान की रिश्तेदार हैं।