रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में अर्चना गौतम
Mumbai: अर्चना गौतम को हमेशा उनके दबंग अंदाज के लिए पसंद किया जाता है. बिग बॉस 16 में अपना कमाल दिखाने के बाद अब अर्चना गौतम कलर्स टीवी के एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रहीं हैं. बिग बॉस के घर में कई बार अर्चना की अंग्रेजी का मजाक उड़ाया गया था.अर्चना गौतम ने कहा,”मुझे अंग्रेजी सीखने की जरुरत नहीं है. मुझे इस बात का गर्व है कि मैं हिंदी बोलती हूं.”अर्चना का कहना था कि जब वह मुंबई आईं थीं तो कई लड़कियों ने उनकी अंग्रेजी का मजाक उड़ाया था. अर्चना कहती हैं कि मैं कई बार लोगों के निशाने पर आई हूं, क्योंकि मुझे अंग्रेजी नहीं आती है. मैंने इंग्लिश की वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना किया है