Army fired on Pakistani drone in Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की, पीछे हटने पर मजबूर किया

 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना ने शनिवार को भारतीय क्षेत्र में मंडरा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे खदेड़ दिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
एक अधिकारी ने कहा, “सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की। हालांकि, ड्रोन कुछ देर भारतीय क्षेत्र में मंडराने के बाद पाकिस्तान की ओर लौट गया।”
राजौरी के केरी सेक्टर से ड्रोन गतिविधि और उसके बाद सेना द्वारा कुछ राउंड फायरिंग की सूचना मिली थी।
अधिकारी ने कहा, “इलाके की गहन तलाशी ली गई, लेकिन जमीन पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। राष्ट्र-विरोधी तत्व हथियार और नशीले पदार्थ के पैकेट गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुरक्षा बल उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।”
शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को पुंछ जिले के अल्लाहपीर इलाके के पास टिमटिमाती रोशनी के साथ एक उड़ने वाली वस्तु भी कुछ देर के लिए हवा में मंडराती देखी गई। सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी ली, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]