Asia Cup 2022: भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

 

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीमों की भिड़ंत के दौरान कई ऐसे पल आए जब प्रशंसकों की दिल की धड़कने तेज हो गई। टॉस जीतकर बाबर आजम नेे भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिेए न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 181 रन बनाए। जिसे पाकिस्तान ने महज 5 विकेट से हासिल कर लिया। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की जिससे विरोधी टीम के खिलाड़ी दहशत में आ गए। रोहित ने नसीम शाह के पहले ही ओवर में दो छक्के जड़ दिए। भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। सिर्फ और सिर्फ 5 ओवर में ही भारतीय टीम 50 रन का आंकड़ा पार कर चुकी थी। लेकिन, उस वक्त भारतीय प्रशंसकों क तगड़ा झटका लगा, जब 6 ओवर की पहली गेंद में रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए। 16 गेंदों में 28 रन बनाकर रोहित पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल 20 गेंदो में 18 रन बनाकर 7वें ओवर में चलते बने। राहुल और रोहित का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ने लगा तो क्रिज पर उतरे विराट कोहली ने अपने बल्ले से अहम योगदान दिया। कोहली ने 40 गेंदों में 60 रन बनाए। तो इस तरह से भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाने में सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

हॉकी इंडिया 12 करोड़ रुपये के पुरस्कार बांटेगी

हॉकी इंडिया 12 करोड़ रुपये के पुरस्कार बांटेगी नई दिल्ली । अब भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों पर पैसा बरसेगा। हॉकी इंडिया ने अपने सातवें वार्षिक पुरस्कारों के लिए 12 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। इसमें आठ श्रेणियों में 32 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है। वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम शनिवार […]

दिल्ली कैपिटल्स नये कप्तान, कोच ओर मेंटोर के साथ उतरेगी

दिल्ली कैपिटल्स नये कप्तान, कोच ओर मेंटोर के साथ उतरेगी नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल 2025 में नये कप्तान केएल राहुल और नये को हेमंग बादानी के मार्गदशन में उतरेगी। वहीं इसके अलावा टीम ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को मेंटर बनाया है। अब देखना है […]