अतीक-अशरफ मर्डर : नैनी जेल से आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल में किया शिफ्ट
प्रयागराज। गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों को सुरक्षा कारणों के चलते प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। अतीक और अशरफ का मर्डर करने वालों के नाम- सन्नी सिंह, अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी हैं। गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों को प्रयागराज की नैनी जेल भेजा गया था, लेकिन इसी जेल में अतीक का बेटा अली भी इसी जेल में बंद है। आरोपियों का भी अपराधिक रिकॉर्ड है। इसी के कारण यह कदम उठाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि हमलावरों में से एक लवलेश तिवारी पहले भी जेल जा चुका है। लवलेश कई बार घर आता था और पांच-छह दिन पहले भी बांदा में था। लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा था, वह मेरा बेटा है. हमने टीवी पर घटना देखी। हमें लवलेश की हरकतों की जानकारी नहीं है और न ही इससे हमारा कोई लेना-देना है। वह कभी यहां नहीं रहता था और न ही वह हमारे पारिवारिक मामलों में शामिल था। उसने हमें कुछ नहीं बताया। वह पांच-छह दिन पहले यहां आया था। हम सालों से उसके साथ बात नहीं कर रहे हैं। उसके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। उस मामले में उन्हें जेल हुई थी।