चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हराया

 

बैंगलौर। चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घर में हरा दिया। चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम निर्धारित ओवरों में 218 रन ही बना सकी। इस तरह चेन्नई ने 8 रनों से जीत दर्ज की। बैंगलोर के लिए इस मैच में कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रन बनाए, लेकिन दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों में 83 और शिवम दूबे ने 27 गेंदों में 52 रन बनाए। कॉनवे ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं दूबे ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े।इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

भारतीय महिला हॉकी टीम को नई मजबूती देंगे, यह वादा है : कप्तान सविता पूनिया

नई दिल्ली : रांची में ओलंपिक क्वालीफायर में हार का दर्द जिंदगी भर उन्हें सालता रहेगा लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया का वादा है कि अगले चार साल में इतनी मजबूत टीम बनायेंगे कि यह दिन दोबारा नहीं देखना पड़े। नई दिल्ली : रांची में ओलंपिक क्वालीफायर में हार का दर्द […]

IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीता हैदराबाद , मुंबई को 31 रन से हराया

  हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में पहली जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को मौजूदा सीजन के 8वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 31 रन से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर […]