अतीक-अशरफ हत्या के बाद, आत्मसमर्पण खाली हाथ दबोचने पुलिसकर्मी ने , पूरे शहर छावनी में तब्दील
अतीक-अशरफ हत्या के बाद, आत्मसमर्पण खाली हाथ दबोचने पुलिसकर्मी ने , पूरे शहर छावनी में तब्दील
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की बेखौफ अंजाद में हत्या कर दी गई। शनिवार देर रात अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया था। हालांकि इस दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल न होने के चलते तीन हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मीडिया और पुलिस के सामने ही कैमरे पर ये वारदात अंजाम दी गई। पुलिसकर्मियों के सामने ही पहले हत्यारे ने अतीक अहमद के सिर में हथियार सटाकर गोली मारी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने अतीक के हाथ में बंधी हथकड़ी को पकड़ा हुआ था। अतीक के जमीन पर गिरते ही तीन हमलावर ताबड़तोड़ फायररिंग करने लगे। फायरिंग शुरू होते ही सभी पुलिसकर्मी पहले तो जान बचाकर भागते देखे गए। इस दौरान एक बादको भी गोली लगी। साथ ही एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया।
पुलिस अलर्ट पर
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद आजमगढ़ पुलिस अलर्ट पर है। एसएसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने सभी थानों को अलर्ट किया है। जिले की संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात की गई है। देर रात सड़क पर आजमगढ़ एसपी, सीओ समेत कई आला अधिकारी नजर आए।