पाक में फिर हुआ सिखों पर हमला, विदेश मंत्रालय ने भेजा हाई कमीशन को समन
New Delhi : भारत ने सोमवार को विदेश मंत्रालय में एक सीनियर पाकिस्तानी डिप्लोमेट को समन जारी किया. विदेश मंत्रालय ने यह समन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लोगों पर हो रहे हमलों के विरोध में किया है. इस दौरान मंत्रालय ने पड़ोसी देश में एक सिख की हत्या का मुद्दा भी उठाया है. नई दिल्ली ने पाकिस्तान उच्चायोग के डिप्लोमेट के समक्ष कड़ा विरोध प्रकट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में अप्रैल से लेकर जून के बीच सिख समुदाय के लोगों पर 4 बार हमले किये जा चुके हैं.
पाक मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के याकातूत इलाके में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने मनमोहन सिंह नाम के एक सिख समुदाय के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह हत्या की घटना ने उस वक्त तूल पकड़ा जब एक और सिख समुदाय के व्यक्ति पर हमलावरों ने गोली चलाई. यह व्यक्ति इस इलाके में दुकान चलाता है. हमले में व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. इस घटना के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ा है.
इस्लामिक स्टेट ने मनमोहन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी एक स्टेटमेंट जारी करके ली है. इस स्टेटमेंट में उन्हें बहुदेववादी बताया गया है. इसी स्टेटमेंट में अन्य सिख दुकानदार पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी ली गई है. भारत ने पाकिस्तान के अधिकारियों से इस पूरे मामले और हिंसक हमलों की जो कि सिख अल्पसंख्यकों पर हुए हैं, उनकी पूरी तरह से जांच की मांग की है. उन्होंने इसकी इनवेस्टीगेशन रिपोर्ट भी शेयर की है.
सीनियर पाकिस्तानी डिप्लोमेट से यह भी कहा गया कि इस्लामाबाद को देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और रक्षा का ध्यान रखना चाहिए. यह लोग पाकिस्तान में हमेशा धर्मिक उत्पीड़न के भय में रहते हैं. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी डिप्लोमेट को पिछले कुछ सालों में कई बार समन किया है. यह समन सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में रहे हैं. इसमें धार्मिक स्थलों में तोड़-फोड़ का भी विरोध किया गया है.
पाक मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के याकातूत इलाके में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने मनमोहन सिंह नाम के एक सिख समुदाय के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह हत्या की घटना ने उस वक्त तूल पकड़ा जब एक और सिख समुदाय के व्यक्ति पर हमलावरों ने गोली चलाई. यह व्यक्ति इस इलाके में दुकान चलाता है. हमले में व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. इस घटना के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ा है.
इस्लामिक स्टेट ने मनमोहन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी एक स्टेटमेंट जारी करके ली है. इस स्टेटमेंट में उन्हें बहुदेववादी बताया गया है. इसी स्टेटमेंट में अन्य सिख दुकानदार पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी ली गई है. भारत ने पाकिस्तान के अधिकारियों से इस पूरे मामले और हिंसक हमलों की जो कि सिख अल्पसंख्यकों पर हुए हैं, उनकी पूरी तरह से जांच की मांग की है. उन्होंने इसकी इनवेस्टीगेशन रिपोर्ट भी शेयर की है.
सीनियर पाकिस्तानी डिप्लोमेट से यह भी कहा गया कि इस्लामाबाद को देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और रक्षा का ध्यान रखना चाहिए. यह लोग पाकिस्तान में हमेशा धर्मिक उत्पीड़न के भय में रहते हैं. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी डिप्लोमेट को पिछले कुछ सालों में कई बार समन किया है. यह समन सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में रहे हैं. इसमें धार्मिक स्थलों में तोड़-फोड़ का भी विरोध किया गया है.