ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में:19 नवंबर को भारत से मुकाबला
कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका आखिरकार चौकर्स का टैग हटाने से एक बार फिर से विफल हो गया। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भले ही टूर्नामैंट में 5 से ज्यादा बार 300 रन बना चुकी थी लेकिन सेमीफाइनल खेलते हुए वह दबाव में दिखी और 212 रन ही बना पाई। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और 7वीं बार क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली। अब ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में मुकाबला भारतीय टीम से होगा। दोनों के बीच 2003 विश्व कप फाइनल खेला गया था। उम्मीद है कि इस बार नतीजा भारत के पक्ष में आएगा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी। स्टार्क ने पहले ओवर में बावुमा (0) को तो हेलजवुड ने डीकॉक (3) को आऊट किया। थोड़ी देर बाद ही स्टार्क ने एडेन मार्कराम का विकेट निकाल दिया। फिर हेज़लवुड ने रासी वैन डेर डुसेन को आउट स्कोर 24 पर 4 विकेट कर दिया।