मध्य प्रदेश-इंदौर : भाजपाई और कांग्रेसी भिड़े, भंवरकुआ थाने पर भी हंगामा

 

भाजपाई और कांग्रेसी भिड़े, थाने पर भी हंगामा

भंवरकुआ थाने पर हंगामा, जमकर नारेबाजी, पुलिस ने किया बल प्रयोग, आंसू गैस छोड़ी

इंदौर। गुरुवार की रात राऊ विधानसभा क्षेत्र के भंवरकुआ अंतर्गत आने वाले जीत नगर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सामग्री बांटने की शंका को लेकर विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंची। इस विवाद ने बाद में बड़ा रूप ले लिया। दोनों दलों के कार्यकर्ता और समर्थक थाने पर जमा हो गए और यहां नारेबाजी के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने हंगामे को देखते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जहां हल्हा बल प्रयोग किया, वहीं आंसू गैस भी छोड़ी। हंगामे के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता भी यहां पहुंच गए थे और केस दर्ज करने की मांग करने लगे।
गुरुवार की रात कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भवरकुआं थाने पर हंगामा कर दिया। घेराव की सूचना पर कांग्रेसी भी पहुंच गए और आमने-सामने नारेबाजी हो गई। भाजपा का आरोप है कि जीतू पटवारी के समर्थकों ने जीत नगर में पार्षद पति पुष्पेंद्रसिंह चौहान से मारपीट की है। इसमें जीतू के भाई नाना भी शामिल है। यह आरोप है कि मारपीट करने वालों ने चाकू भी मारे हैं। भाजपाई जानलेवा हमले की एफआईआर के लिए अड़ गए। पुलिस ने कार्रवाई आश्वासन दिया।
शुरू हो गई नारेबाजी
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में थाने पर जमा हो गए और देखते ही देखते दोनों ओर से नारेबाजी के साथ हंगामा होने लगा। थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन इसी बीच किसी ने भीड़ में पत्थर फेंके तो माहौल बिगड़ गया।
वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे
रात में थाने पर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी थाने पर पहुंच गए। वहीं भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और आरोप लगाते हुए मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं कांग्रेस के बड़े नेता भी यहां पहुंचे और दूसरे पक्ष पर शराब बंटवाने सहित अन्य आरोप लगाते हुए क्रास कम्पलेंट की मांग की। देर रात समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: उज्जैन में 12 नवम्बर को उप राष्ट्रपति करेंगे अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ

  उज्जैन में 12 नवम्बर को उप राष्ट्रपति करेंगे अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ नर्मदापुरम में सात दिसंबर को होगी अगली रीजनल इंडस्ट्री समिट हाथियों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा उमरिया-बांधवगढ़ क्षेत्र में स्थाई रूप से बसे हाथियों पर केंद्रित पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में वंदे-मातरम […]

IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में

  IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 1574 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर IPL Mega Auction : 24 and 25 november in jeddah city of saudi arabia Mumbai: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से […]