एक्सिस बैंक ने 15 नये शहरों में संपत्ति प्रबंधन सेवाएं बढ़ाईं
एक्सिस बैंक ने 15 नये शहरों में संपत्ति प्रबंधन सेवाएं बढ़ाईं
नई दिल्ली । एक्सिस बैंक ने कहा कि उसका निजी बैंकिंग व्यवसाय बरगंडी प्राइवेट अपनी संपत्ति प्रबंधन सेवाओं का विस्तार 15 नए शहरों में करेगा। इसके साथ ही बरगंडी प्राइवेट की उपस्थिति देश के 42 स्थानों तक हो जाएगी। एक्सिस बैंक ने कहा कि इस रणनीतिक कदम के साथ बरगंडी प्राइवेट अब भारत के तेजी से विकसित हो रहे दूसरी श्रेणी के बाजारों में ग्राहकों की अनूठी जरूरतों के अनुसार अपनी संपत्ति प्रबंधन सेवाएं देगा। बयान के मुताबिक नए स्थानों में भुवनेश्वर, पटना, रायपुर, आगरा, गाजियाबाद, जोधपुर, उदयपुर, जालंधर, मेरठ, बेलगाम, कोझीकोड, तिरुवनंतपुरम, औरंगाबाद, नागपुर और गांधीधाम शामिल हैं।