बांग्लादेश से कड़े मुकाबले के लिए तैयार रहे भारतीय टीम : गावस्कर

 

बांग्लादेश से कड़े मुकाबले के लिए तैयार रहे भारतीय टीम : गावस्कर

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है की भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर मिल सकता है। गावस्कर के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने से बांग्लादेशी टीम के हौंसंले बुलंद होंगे। इसलिए उसे हल्के में लेने की भूल भारतीय टीम को नहीं करनी चाहिये। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। गावस्कर का मानना है कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसकी ही धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराने कारण अभी अच्छी लय में है और उसका लक्ष्य इसी सिलसिले को बनाये रखन होगा।
गावस्कर ने कहा, पाकिस्तान को उसको धरती पर हराकर बांग्लादेश ने साबित किया है वह अब एक मजबूत टीम है। यहां तक जब पिछली बार जब भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तब भी बांग्लादेश की टीम ने कड़ा मुकाबला किया था। वहीं अब वह पाकिस्तान को हराने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ भारत को चुनौती देने आ रहे हैं। गावस्कर ने साथ ही कहा, बांग्लादेश की टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं। अब कोई भी टीम उनको हल्के में लेने की गलत नहीं कर सकती है। यह निश्चित तौर पर एक रोचक सीरीज साबित होने जा रही है।
यह दोनों टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का हिस्सा होंगे। भारतीय टीम अभी 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है। बांग्लादेश की टीम 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है। इस पर गावस्कर ने कहा, भारत को अगले साढ़े चार महीने में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें कम से कम पांच टेस्ट मैच जीतने होंगे। कोई भी मैच आसान नहीं होगा और हमें आने वाले सत्र के लिए तैयार रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

भारत ने टी-20 स्टाइल में जीता कानपुर टेस्ट: 34.3 ओवर में 285 रन बनाए, बांग्लादेश को 2 बार ऑलआउट किया

  भारत ने टी-20 स्टाइल में जीता कानपुर टेस्ट: 34.3 ओवर में 285 रन बनाए, बांग्लादेश को 2 बार ऑलआउट किया UNN: भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। बारिश से प्रभावित मुकाबले के […]

MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक पदक विजेताओं का करेंगे सम्मान

  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक पदक विजेताओं का करेंगे सम्मान उत्कृष्‍ट खिलाड़ियों को नियुक्ति-पत्र प्रदाय समारोह 2 अक्टूबर को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री सारंग ने की तैयारियों की समीक्षा भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अक्टूबर को ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक खेल-2024 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। सम्मान समारोह […]