बजाज फिनसर्व ने बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के लॉन्च के साथ रिटेल क्षमताओं का किया विस्तार

 

बजाज फिनसर्व ने बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के लॉन्च के साथ रिटेल क्षमताओं का किया विस्तार

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड आगे 7 फंड लॉन्च कर सकता है, जिनमें लिक्विड फंड, मनी मार्केट फंड, ओवरनाइट फंड, आर्बिट्रेज फंड, लार्ज एंड मिड-कैप फंड, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और फ्लेक्सी कैप फंड शामिल हैं।
कंपनी के निवेश के सिद्धांत और मजबूत टेक्‍नोलॉजी आधारित दृष्टिकोण इसे दूसरों से अलग और बेहतर बनाएंगे।

मुंबई/पुणे : भारत के सबसे ज्यादा डाइवर्सिफाइड और टेक्‍नोलॉजी-संचालित फाइनेंशियल सर्विसेज (वित्तीय सेवा) ग्रुप में शामिल बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के तहत नया म्‍यूचुअल फंड बिजनेस लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने रिटेल फाइनेंशियल ऑफरिंग को और मजबूत करने का ऐलान किया है। बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड रिटेल और एचएनआई (HNIs- हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल) से लेकर संस्थानों तक अलग अलग इन्‍वेस्‍टर प्रोफाइल की जरूरतों को पूरा करने के लिए फिक्‍स्‍ड इनकम (निश्चित आय), हाइब्रिड और इक्विटी कैटेगरी में प्रोडक्‍ट्स का एक व्यापक सेट लॉन्च करेगा। शुरू में, कंपनी इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट और कंपनी ट्रेजरी को पूरा करने के लिए फिक्स्ड इनकम, लिक्विड, ओवरनाइट और मनी मार्केट प्रोडक्‍ट्स का एक सेट लॉन्च करेगी। बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, संजीव बजाज ने कहा कि हम भारत की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और पहले से ही कंपनी में निवेश कर चुके ग्राहकों के साथ गहरे व लंबे समय तक जुड़ने के लिए फुल-स्टैक फाइनेंशियल सॉल्यूशंस (वित्तीय समाधान) प्रदाता बनने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। एसेट मैनेजमेंट की लॉन्चिंग हमारे रिटेल फ्रेंचाइजी को डाइवर्सिफाई करने में मदद करेगी। साथ ही बड़े कस्टमर बेस पर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में ग्रुप की संयुक्त ताकत का लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि टेक्‍नोलॉजी और एनालिटिक्स बजाज फिनसर्व में बिजनेस की आधारशिला रहे हैं , जो इसे दूसरों से अलग और बेहतर बनाते हैं। बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड अपनी टीम को मजबूत बनाने, डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स के लिए प्लेटफॉर्म बनाने, निवेश को आसान बनाने और ग्राहकों के लिए लंबी अवधि में सस्टेनेबल (लंबे समय तक टिकने वाला) वैल्यू बनाने के लिए बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। हमारा मानना है कि एसेट मैनेजमेंट बिजनेस ने बजाज फिनसर्व को ग्रोथ के एक नए और रोमांचक अध्याय के लिए तैयार किया है। बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट कंपनी के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर गणेश मोहन ने कहा कि बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड की रणनीति डाटा और टेक्‍नोलॉजी प्लेटफॉर्म के उपयोग के जरिए इनोवेशन, जीत की स्थिति प्रदान करने वाली साझेदारी और भविष्य के लिए तैयार बिजनेस मॉडल पर आधारित है – ये वे मजबूत फंडामेंटल पिलर्स हैं, जिन पर बजाज फिनसर्व ग्रुप को बनाया गया है।
मोहन ने कहा कि हमारा प्राइमरी डिफरेंशिएटर हमारे निवेश का सिद्धांत है, जो हमें दूसरों से अलग करता है। हम अल्फा के सभी स्रोतों, मसलन सूचना में बढ़त, परिमाण संबंधी (क्वांटिटेटिव) बढ़त के साथ-साथ निवेशकों के साथ व्यवहार को एक ढांचे में जोड़ना चाहते हैं, जिसे हम ‘INQUBE’ कहते हैं। हमारी टीम में इंडस्‍ट्री के एक्‍सपर्ट और बजाज फिनसर्व ग्रुप के प्रोफेशनल शामिल हैं, जिससे हमें इंडस्‍ट्री के बारे में गहरी जानकारी मिलने के साथ ही ग्रुप की संस्कृति और डीएनए DNA से लाभ उठाने में सक्षम बनाती है।
बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड ने अपनी पहली 7 योजनाएं सेबी के पास दायर की थीं, यानी लिक्विड फंड, मनी मार्केट फंड, ओवरनाइट फंड, आर्बिट्रेज फंड, लार्ज एंड मिड-कैप फंड, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और फ्लेक्सी कैप फंड। बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड इन प्रोडक्‍ट्स को अगले 30 दिनों के भीतर पेश करना शुरू कर देगा, जिसकी शुरुआत फिक्स्ड इनकम प्रोडक्‍ट्स से होगी। मोहन ने कहा कि भविष्य के प्रोडक्ट का रोडमैप बाजार के अवसरों और सस्टेनेबल यानी स्थायी अल्फा जेनरेट करने की संभावनाओं के आधार पर इन्‍वेस्‍टमेंट टीम द्वारा निर्धारित किया जाएगा, जैसा कि बड़े मार्केट साइज कटेगिरीज के विपरीत है।
बजाज फिनसर्व ने मार्च 2023 में इन्‍वेस्‍टमेंट मैनेजर के रूप में बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (BFAML) के साथ बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के तहत अपना म्यूचुअल फंड संचालन शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से फाइनल रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया था। बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड का ऑपरेटिंग मॉडल बजाज फिनसर्व की उद्यमी संस्कृति, इनोवेशन, एग्‍जीक्‍यूशन, मजबूत जोखिम प्रबंधन और लॉन्‍ग टर्म तक टिकने वाली ग्रोथ का समर्थन करने वाला है। कंपनी की इन्‍वेस्‍टमेंट टीम का नेतृत्व मुख्य निवेश अधिकारी निमेश चंदन कर रहे हैं, जो भारतीय कैपिटल मार्केट(पूंजी बाजार) में निवेश करने के 22 साल के अनुभव के साथ एक इन्‍वेस्‍टमेंट प्रोफेशनल हैं। बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड की नेतृत्व टीम में रिटेल एंड इंस्‍टीट्यूशनल बिजनेस के हेड अनिरुद्ध चौधरी, ऑपरेशन एंड फाइनेंस के हेड नीलेश छोंकर, लीगल एंड कॉम्पिलयांस के हेड हरीश अय्यर, मार्केटिंग एंड डिजिटल बिजनेस के हेड रॉयस्टन नेटो, आईटी हेड निरंजन वैद्य और ह्यूमन रिसोर्सेज हेड वैभव दाते शामिल हैं.
बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड को बजाज ब्रांड का लाभ मिलेगा जो लगभग एक सदी से भारत के लिए हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्‍ट्स को वितरित करने का पर्याय है। बजाज फिनसर्व ग्रुप ने पिछले 16 साल में किसी व्यक्ति की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए रणनीतिक दक्षता हासिल की है। वहीं सेविंग्‍स प्रोडक्ट, कंज्यूमर और कमर्शियल लोन, मॉर्गेज, ऑटो फाइनेंसिंग, सिक्योरिटीज ब्रोकरेज सर्विसेज, सामान्य और जीवन बीमा और निवेश के जरिए वित्तीय लचीलापन बनाया है. बजाज फिनसर्व डिजिटल और भौतिक पहुंच के संयोजन से 4500 स्थानों पर 10 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है। बजाज ग्रुप ने अपने सामाजिक प्रभाव कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक 20 लाख लोगों के जीवन को किसी न किसी पॉजिटिव तरीके से प्रभावित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका

   यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस IPO का प्राइस […]

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर के पहले पखवाड़े में 657.89 अरब डॉलर रहा

  भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर के पहले पखवाड़े में 657.89 अरब डॉलर रहा मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को बताया गया कि 15 नवंबर तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 657 अरब डॉलर पर था। इसमें 65.76 अरब डॉलर की वैल्यू का गोल्ड शामिल है। बाजार के […]