बांग्लादेश क्रिकेट ने डायरेक्टर नजमुल को हटाया
बांग्लादेश क्रिकेट ने डायरेक्टर नजमुल को हटाया
UNN: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को हटा दिया गया है। खिलाड़ियों के विरोध और बढ़ते दबाव के बीच BCB ने यह फैसला लिया है।
क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने नजमुल इस्लाम के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अल्टीमेटम दिया था कि अगर वे गुरुवार दोपहर 1 बजे तक अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो खिलाड़ी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का बहिष्कार करेंगे।
नजमुल ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा था। CWAB का आरोप है कि नजमुल इस्लाम की टिप्पणियों से खिलाड़ियों का अपमान हुआ है।
इस मामले को सुलझाने के लिए CWAB और BCB के अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। इसके बाद CWAB ने एक शहर के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना रुख स्पष्ट किया।
