Bangladesh Protests Inside Story : बांग्लादेश के PM हाउस में प्रदर्शनकारियों की लूटपाट, संसद भवन में खूब मचाया उत्पात, देखिए VIDEO
बांग्लादेश के PM हाउस में प्रदर्शनकारियों की लूटपाट, संसद भवन में खूब मचाया उत्पात, देखिए VIDEO
PM शेख हसीना के बेडरूम में घुसी भीड़, गृहमंत्री के घर पर भी तोड़फोड़, जानें क्या लूटकर ले गए
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद भी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. PM के देश छोड़ते ही हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी उनके सरकारी आवास गणभवन में घुस गए; जमकर तोड़फोड़ की. गृहमंत्री के घर पर भी भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. ढाका में पीएम की पार्टी अवामी लीग के दफ्तर में भीड़ ने आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों को जैसे ही खबर मिली कि पीएम शेख हसीना दोपहर करीब 2:30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से देश छोड़कर चली गई है. उसके बाद हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी उनके महल की ओर बढ़े. तमाम लोग उनके बेडरूम में घुस गए. कोई मेकअप का सामान लूट ले गया, तो कोई कुर्सियां और डिब्बे उठा ले गया. कोई उनके बेड पर बैठकर सेल्फी खिंचवाता नजर आया, तो कोई उनकी आलमारियों को तोड़ता और खंगालता दिखा.
गृहमंत्री के घर में लगाई आग
कुछ देर बाद खबर आई कि भीड़ ने गृहमंत्री असदुज्जमां खान के धानमंडी स्थित आवास पर धावा बोल दिया है. वहां भी भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की. उनके घर की कुर्सियां उठाकर फेंक दी. आग लगाने की भी कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रवेश द्वार तोड़कर मंत्री के आवास में घुस गए. कुछ देर बाद उनके घर के अंदर से धुआं निकलता हुआ नजर आया. काफी देर तक भीड़ उनके घर के अंदर मौजूद थी
