स्टाइलिश और डिफरेंट फैशन Diva अभिनेत्री रेशमा शेख -See Photos
Mumbai: अभिनेत्री रेशमा शेख अपने स्टाइलिश और डिफरेंट फैशन स्टाइल से अक्सर चर्चा में बनी रहती है। भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री रेशमा शेख (Reshma sheikh) की क्यूट स्माइल, अट्रेक्टिव एक्टिंग के अलावा यूथ उनके ड्रेसिंग स्टाइल की भी दीवानी है। ट्रडीशनल हो या वेस्टर्न, दोनों ही ड्रेसेज में रेशमा शेख (Reshma sheikh) बेहद स्टनिंग लगती हैं। वैसे तो रेशमा का वेस्टर्न ड्रेसिंग सेंस काफी अट्रेक्टिव है लेकिन उनकी लहंगा कलेक्शन गर्ल्स को खूब इंस्पायर्ड करती है। चलिए, आज हम आपको उनके रॉयल टच देने वाले कलैक्शन की झलक दिखाते हैं जिससे आप ड्रेस फैशन के लिए आइडियाज ले सकते हैं।