Bigg Boss 18 Winner: करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बने बिग बॉस-18 के विनर , मिली 50 लाख प्राइज मनी

Bigg Boss 18 Winner: करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बने बिग बॉस-18 के विनर , मिली 50 लाख प्राइज मनी

Mumbai: करण वीर मेहरा बिग बॉस-18 के विनर बन गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की। करण को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश भी मिले। वहीं, एक्टर विवियन डीसेना रनर अप रहे। बिग बॉस-18 के फिनाले से पहले दो प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। पहले दिन मीडिया ने बिग बॉस के टॉप-7 कंटेस्टेंट से सवाल-जवाब किए। वहीं, दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूदा टॉप-6 फाइनलिस्ट को सपोर्ट कर रहे लोगों की हुई। इस दौरान एल्विश, विक्की जैन और शिल्पा शिंदे प्रजेंट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने शो में पहुंचे और उन्होंने मीडिया से सवाल-जवाब किए।
Karan Veer Mehra ने ‘बिग बॉस 18’ का सीजन अपने नाम कर लिया है। उन्होंने विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग को पछाड़ते हुए ये जीत हासिल की है। उन्हें 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और गोल्ड की चमचमती हुई ट्रॉफी मिली है, जो घर के इंटीरियर से मैच खाती है।

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

रोमांटिक कॉमेडी, ‘पिंटू की पप्पी’ का दूसरा गीत, ‘टाका ताकी’ अब रिलीज़ हो गया है – Listen this song

रोमांटिक कॉमेडी, ‘पिंटू की पप्पी’ का दूसरा गीत, ‘टाका ताकी’ अब रिलीज़ हो गया है – Listen this song Mumbai: एक त्वरित चार्टबस्टर के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि ‘पिंटू की पप्पी’ के निर्माताओं ने अपना दूसरा गीत ‘टाका ताकी’ जारी किया,साल की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ ट्रेलर और पहला गाना ‘ब्यूटीफुल […]

जोधा अकबर की 17वीं वर्षगांठः अकादमी मार्च में करेगी विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी

जोधा अकबर की 17वीं वर्षगांठः अकादमी मार्च में करेगी विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी Mumbai: आशुतोष गोवारिकर की महान कृति जोधा अकबर ने 2008 में अपनी रिलीज़ के 17 शानदार साल पूरे कर लिए हैं। एक व्यापक ऐतिहासिक रोमांस, यह फिल्म राजपूत राजकुमारी जोधाबाई के साथ मुगल सम्राट अकबर के मिलन की महाकाव्य कहानी बताती है, […]