BJP Releases Theme Song Modi's Guarantee is 2024

BJP Releases Theme Song: ‘मोदी की गारंटी है’, 2024 चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अपना थीम सॉन्ग

 

‘मोदी की गारंटी है’, 2024 चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अपना थीम सॉन्ग

 

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा ने 2024 चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर ये थीम सॉन्ग शेयर किया है। भाजपा ने लिखा, ”मोदी की गारंटी है, ये गारंटी पूरा होने की गारंटी है.” थीम की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से होती है। जिसमें वो एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह रहे है कि अगले 25 साल का लक्ष्य है.. हम भारत को विकसित भारत बनाने वाले है और मोदी की गारंटी है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नारा दिया कि ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं।’ अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है। बता दें कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंंत्री ने जनता से ‘मोदी की गारंटी’ का नारा दिया था। पीएम मोदी की लोकप्रियता पर ही भाजपा ने तीन राज्यों में शानदार जीत दर्ज की। इस गाने को बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर आनंद राज आनंद ने गाया है। साथ ही गाने को कंपोज और लिखा भी है। इस थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण समेत भारत की खास उपलब्धियों को भी दिखाया गया है। इसके अलावा यह गाना भाजपा के इस दावे को भी रेखांकित करता है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में वैश्विक स्तर पर देश की प्रतिष्ठा कई गुना ज्यादा बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]