Cannes 2025 Janhvi Kapoor Makes her Cannes Festival Debut

Cannes 2025: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor ) ने होमबाउंड के साथ किया शानदार कान्स डेब्यू

Cannes 2025: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor ) ने होमबाउंड के साथ किया शानदार कान्स डेब्यू

UNN: जान्हवी कपूर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है—78वें कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में अपनी नई फ़िल्म होमबाउंड के साथ धमाकेदार डेब्यू कर लिया है। इस फ़िल्म का निर्देशन मशहूर और समीक्षकों द्वारा सराहे गए नीरज घेवन ने किया है, और इसे कान्स के प्रतिष्ठित Un Certain Regard सेक्शन में चुना गया है—जो उन फिल्मों को समर्पित होता है जिनकी कहानी और दृष्टिकोण अद्वितीय होते हैं।
होमबाउंड में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म का कान्स में चयन भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, और यह जान्हवी को उन गिनी-चुनी भारतीय अभिनेत्रियों की श्रेणी में ला खड़ा करता है जिनकी फ़िल्में कान्स के ऑफिशियल सेलेक्शन में शामिल हुई हैं।
अपने पहले कान्स रेड कार्पेट पर जान्हवी कपूर ने तरुण तहिलियानी के डिज़ाइन किए हुए परिधान में अप्सरा-सी छवि पेश की। पोशाक के सौम्य रंग और बारीक कढ़ाई ने जान्हवी की शालीनता और युवा ऊर्जा को खूबसूरती से दर्शाया, और उनके इस शानदार अंतरराष्ट्रीय डेब्यू की बुनियाद रखी। होमबाउंड के साथ जान्हवी ने ग्लोबल मंच पर आत्मविश्वास से कदम रखा है—जहाँ सितारापन और संजीदा सिनेमा का खूबसूरत संगम देखने को मिला।

*परिधान* – @taruntahiliani
*हेयर* – @marcepedrozo
*मेकअप* – @savleenmanchanda
*स्टाइलिंग* – @rheakapoor

Instagram will load in the frontend.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated