कैनन इंडिया ने नए ग्राहक वर्गों में पहुंच बढ़ाई; महामारी से पहले हो रही बिक्री के स्तर तक पहुंचने के लिए आशान्वित

 

कैनन इंडिया ने नए ग्राहक वर्गों में पहुंच बढ़ाई; महामारी से पहले हो रही बिक्री के स्तर तक पहुंचने के लिए आशान्वित

Mumbai: ग्राहकों की मांग को पूरा करने व ग्राहकों को खुशी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध तथा अग्रणी डिजिटल कंपनियों में से एक, कैनन इंडिया सन 2021 में वृद्धि के स्थिर मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उत्पादों की विभिन्न श्रेणियों में बिक्री बढ़ाते हुए, कैनन इंडिया महामारी से पूर्व सन 2019 में हुई बिक्री का स्तर फिर से पाने के लिए आशान्वित है। अभिनवता एवं पूर्ण सामरिक योजना के साथ उत्पाद प्रस्तुत करते हुए कंपनी ने अपने कैमरा एवं प्रिंटिंग व्यवसाय के लिए नए क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की है। भारत कैनन इंडिया के लिए उच्च प्राथमिकता वाला बाजार है। यह ब्रांड भारत पर केंद्रित उत्पाद प्रस्तुत करना चाहता है, जो उपभोक्ताओं की विकसित होती हुई जरूरतों को पूरा करें। महामारी के बाद बाजार में फिर से हलचल होने लगी है, इस समय कंपनी को सिनेमा कैमरा और होम प्रिंटिंग समाधानों सहित अनेक क्षेत्रों सकारात्मक मांग देखने को मिल रही है।
व्यवसायिक वृद्धि के नए क्षेत्रों के बारे में, मानाबु यामाज़ाकी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में हमें ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों को पूरा करने और साथ-साथ अपने व्यवसाय का विस्तार करने के अपार अवसर मिले। एक बड़ा परिवर्तन होम प्रिंटर सेगमेंट में हुई उल्लेखनीय वृद्धि है। साथ ही, फोटो प्रिंटिंग की संस्कृति भी बढ़ी है, इसलिए हमने सन 2021 में अनेक नए मॉडल प्रस्तुत किए। दिलचस्प बात यह है कि महामारी के दौरान उपयोग के तरीके में आए बदलाव के कारण होम सेगमेंट में इंकजेट प्रिंटर की मांग, कोविड-पूर्व समय के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत बढ़ी है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘वर्चुअल क्लासरूम्स शिक्षण संस्थानों की नई व्यवस्था बन गए, इसलिए ऑनलाईन संस्थानों, स्कूलिंग के केंद्रों, सिस्टम इंटीग्रेटर्स, और ट्यूटर्स द्वारा हमारे प्रो डीवी कैमरा मॉडल्स की मांग में भी सकारात्मक परिवर्तन आया है। साथ ही, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मूवी देखने के बढ़ते प्रचलन के कारण पिछले कुछ महीनों में हमारे सिनेमा कैमरा की श्रृंखला की बिक्री में भी भारी वृद्धि हुई। इस सेक्टर द्वारा गति पकड़े जाने के साथ अब हम इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।’’
काम करने की मौजूदा हाईब्रिड संस्कृति ब्रांड के ऑफिस ऑटोमेशन के व्यवसाय में भी वृद्धि कर रही है। अपनी लीडरशिप की स्थिति को बरकरार रखते हुए कैनन इंडिया लगातार पाँच सालों से ए3 और ए4 लेज़र कॉपियर सेगमेंट में सर्वाधिक बाजार अंश हासिल कर रहा है। इस सफलता के मुख्य स्तंभ कंपनी की टेक्नॉलॉजिकल अभिनवता और सर्विस सपोर्ट हैं। एक हाईब्रिड कार्यस्थल में डॉक्युमेंट मैनेजमेंट एवं प्रोसेस ऑटोमेशन समाधान डिजिटल कार्ययोजना के मूल तत्व हैं। इसलिए कैनन इंडिया के क्लाउड बेस्ड डॉक्युमेंट मैनेजमेंट समाधानों, जैसे ‘देयरफोर ऑनलाईन’ की मांग बढ़ी है, जो यूज़र्स को गतिशील रहते हुए भी जानकारी को प्रभावशाली तरीके से कैप्चर, सुरक्षित, प्रबंधित, एक्सेस, एनालाईज़ और ऑटोमेट करने में मदद करता है।
प्रोफेशनल प्रिंटिंग उद्योग में अपनी नेतृत्वकारी स्थिति को मजबूत करने और डिजिटल प्रिंटिंग बाजार में वृद्धि को गति देने के लिए, कैनन ने हाल ही में अनेक अभिनव उत्पादों – इमेजप्रेस सी10010वीपी, इमेज़प्रेस सी9010वीपी, इमेज़प्रोग्राफ टीज़ैड 5300 और इमेज़प्रोग्राफ टीएक्स 5410 की घोषणा की। देश में ग्राहकों के बीच नए इमेज़प्रोग्राफ उत्पादों की पहुंच का विस्तार करते हुए, कैनन नई कार्ययोजना के तहत एक ‘डेमो ऑन व्हील्स’ गतिविधि का आयोजन कर रहा है।
दो दशकों के समय में, कैनन इंडिया अभिनवता के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यह अत्याधुनिक एवं प्रोप्रायटरी टेक्नॉलॉजी द्वारा नए मूल्यों का निर्माण करता आ रहा है। विश्वस्तरीय टेक्नॉलॉजी के साथ, उत्तम ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध, कैनन खासकर भारत में विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर को बंद

  इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]