Madhya Pradesh-Indore: केप – मास्टर प्लान की सड़कों का श्रीगणेश – जिंसी चौराहा से रामबाग तक होगा निर्माण

Madhya Pradesh-Indore: केप – मास्टर प्लान की सड़कों का श्रीगणेश – जिंसी चौराहा से रामबाग तक होगा निर्माण

100 फीट सड़क के लिए लाल निशान लगे

– सुभाष मार्ग की सड़क की चौड़ाई 100 नहीं होगी कम
– लोगों ने कहा 100 की बजाय 80 फीट सड़क बनाई जाए
– 20 फीट कम होने से लोगों के मकानों व दुकानों के हिस्से कम टूटेगे
– निगम पहले चरण में 8 सड़कों का निर्माण करेंगा

इंदौर। इंदौर नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान की जिन 8 सड़कों का निर्माण किया जाना है उनमें शामिल सुभाष मार्ग की सड़क पर निगम की टीम के द्वारा निशाना लगाने का काम शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही निगम के द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस सड़क की चौड़ाई को कम नहीं किया जाएगा। मास्टर प्लान की 23 सड़कों में से पहली सड़क के निर्माण कर काम प्रारंभ हो चुका है। लाल निशान लगने के बाद नगर निगम जल्द ही बाधक निर्माण हटाने की कार्यवाही करेंगा।
बैठक में बन चुकी थी कार्ययोजना
पिछले दिनों ही 460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण कार्य को गति देने के लिए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निदेर्शानुसार एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मार्गदर्शन में जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने की कार्ययोजना बनाई गई। इसी कार्य योजना के तहत नगर निगम ने मास्टर प्लान की पहली सड़क के निर्माण पर काम शुरु कर दिया है।
क्षेत्र के लोगों ने सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग की थी
मास्टर प्लान में सुभाष मार्ग की सड़क की चौड़ाई 100 फीट बताई गई है। नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान के प्रावधान के अनुसार ही सड़क का निर्माण करने की पहल की गई है। क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा नगर निगम की इस पहल का विरोध किया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि इस सड़क की चौड़ाई को यदि 20 फीट कम दिया जाता है तो बहुत सारे मकान का बहुत सारा हिस्सा टूटने से बच जाएगा। क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा अपनी मांग के समर्थन में क्षेत्र के विधायक गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भी मुलाकात की कर चुके है। इन सभी ने क्षेत्र के नागरिकों को उचित सहयोग का आश्वासन दिया था।
बाधक निर्माण को किया चिन्ह्ति
अब नगर निगम के द्वारा यह तय किया गया है कि मास्टर प्लान में उल्लेखित की गई चौड़ाई को कम नहीं किया जाएगा। निगम के द्वारा सुभाष मार्ग पर जिंसी चौराहा से लेकर रामबाग तक के क्षेत्र में 100 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण को शुरू करने के लिए निगम ने सड़क की चौड़ाई में आने वाले निर्माण को चिन्हित करने और उन पर निशाना लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
कहीं भी नहीं घटाई है चौड़ाई
नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान के प्रावधान के अनुसार जितनी भी सड़कों का निर्माण किया गया है उतनी सड़कों में से किसी भी सड़क में चौड़ाई को कम करने का काम नहीं किया गया है। ऐसे में सुभाष मार्ग पर यह काम कर पाना निगम के लिए संभव नहीं है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि यदि एक जगह पर हम चौड़ाई को घटा देंगे तो फिर हर सड़क पर यही मांग उठने लगेगी।

पहले चरण में बनने वाली सड़कों की सूची इस प्रकार है:
– सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल) – लंबाई: 1300 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
– लिंक रोड (एमआर 10 से एमआर 12 तक) – लंबाई: 1800 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
– एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक) लंबाई: 1700 मीटर, चौड़ाई: 24 मीटर
– भमोरी से एमआर 10 व राजशाही गार्डन से होटल वॉव – लंबाई: 1100 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
– वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक – लंबाई: 1310 मीटर, चौड़ाई: 18 मीटर
– एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक – लंबाई: 3650 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
– जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक – लंबाई: 1920 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
– रिंग रोड (खजराना मंदिर से जमजम चौराहा तक) लंबाई: 1120 मीटर, चौड़ाई: 18 मीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

प्रदेश की 4 ऐतिहासिक धरोहरों का यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल होना हर्ष और गौरव का विषय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश की 4 ऐतिहासिक धरोहरों का यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल होना हर्ष और गौरव का विषय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को मिली वैश्विक पहचान प्रदेश की 18 यूनेस्को विश्व धरोहर में 15 टेंटेटिव और 3 स्थाई सूची में शामिल भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री […]

वॉल्वो कार इंडिया ने नई XC90 को लॉन्च किया

वॉल्वो कार इंडिया ने नई XC90 को लॉन्च किया: अब बेमिसाल फीचर्स और डिज़ाइन अपग्रेड के साथ फ्लैगशिप SUV हो गया है और भी बेहतर इसकी कीमत 1,02,89,900 रुपये होगी, मार्च 2025 से डिलीवरी शुरू होगी नई दिल्ली : वॉल्वो कार इंडिया ने आज लग्जरी SUVs के लिए एक नई मिसाल कायम करने वाली अपनी […]