गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, सियासी गलियारों में हलचल तेज
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अफवाह, सिद्धू का इस्तीफा और उसके बाद इस्तीफे पर इस्तीफा..। पंजाब कांग्रेस के लिए मुसीबत लगातार बढ़ते जा रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्रुप 23 नेताओं में से एक कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठा दिए है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी हैं। जिसमें उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई जाए। इसी बीच पंजाब में जारी सियासी संग्राम के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे। अमरिंदर सिंह और अमित शाह के बीच यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली।