MP- Indore: बंगाली चौराह पर निर्माणाधीन ब्रिज के डिजाइन में परिवर्तन किया जायेगा- मंत्री भार्गव - Update Now News

MP- Indore: बंगाली चौराह पर निर्माणाधीन ब्रिज के डिजाइन में परिवर्तन किया जायेगा- मंत्री भार्गव

 

Indore: लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री इंदौर श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र घड़िया आई डी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, बैठक में सम्मलित हुये। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ है, कि इंदौर बंगाली चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से यातायात सुगम और सुचारू बनाने के लिये प्रस्ताव को आई.आई.टी. मुंबई को भेजा जायेगा। इंदौर की सुंदरता के अनुसार ब्रिज की शेष डिजाइन को बेहतर करने के लिये आई.आई.टी. मंुबई के विशेषज्ञों से सलाह ली जाये, इसके लिये विभाग के प्रस्ताव को मुंबई भेजा जायेगा तकनीकि बिन्दुओं पर 15 दिन में विशेषज्ञों की सलाह के बाद ब्रिज के डिजाइन में परिवर्तन करने की कार्यवाही होगी। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भविष्य की जरूरत व इंदौर की भव्यता के अनुसार ब्रिज में बदलाव किया जा सकता है। विभाग हर पहलू पर विचार करके जन-प्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत तुरंत ही कार्यवाही शुरू करेगा। जल संसाधन मंत्री, श्री सिलावट ने कहा कि ब्रिज के आस-पास घनी बस्तियां हैं और यातायात का अतिरिक्त दबाव रहता है। इसलिए ब्रिज की डिजाइन ऐसी हो जिससे यातायात सुगमता से चलता रहे। आई.आई.टी. मुंबई से प्राप्त सलाह के बाद सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा निर्माणाधीन ब्रिज का अवलोकन कर निर्णय लिया जायेगा। बैठक में इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा की निर्माणाधीन ब्रिज को इस प्रकार से संशोधित किया जाये जिससे चारो ओर से आने वाले वाहनोें की दृश्यता स्पष्ट दिखे और वाहन के आवागमन में अवरोध नहीं हो। मंत्री श्री भार्गव के निवास पर आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलाई, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता श्री अखिलेश अग्रवाल और सेतू विभाग के मुख्य अभियंता श्री संजय खाड़े भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Fairfield by Marriott Indore : पुरानी दिल्ली का ज़ायका – फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में महकेगा पुरानी दिल्ली का असली स्वाद

Fairfield by Marriott Indore : पुरानी दिल्ली का ज़ायका – फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में महकेगा पुरानी दिल्ली का असली स्वाद जायकेदार पकवानों और स्ट्रीट-स्टाइल डिशेज़ से बनेगा फूड लवर्स का दिन 12 दिसंबर से फेयरफील्ड बाय मैरियट में शुरू हो रहा है इंदौर । खानपान की दुनिया में एक यादगार अनुभव जोड़ते हुए फेयरफील्ड […]

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति प्रदेश में दो साल में हुआ अकल्पनीय विकास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश में कचरे और पराली से हो रहा है […]