छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के पिता 15 दिन के लिए भेजे गए जेल, लेकिन हिरासत में राजसी सत्कार

 

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के पिता 15 दिन के लिए भेजे गए जेल, लेकिन हिरासत में राजसी सत्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी ब्रह्मण समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर हुई थी। नंद कुमार बघेल गिरफ्तारी के बाद अब उनकी एक तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें हिरासत के दौरान उनका राजसी सत्कार नजर आ रहा है। इस तस्वीर को देख काफी सवाल उठ रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नंद कुमार बघेल हिरासत में खाना खाते नजर आ रहे हैं। अब लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि हिरासत में भी उन्हें राजसी सत्कार क्यों मिल रहा है। क्या ये गिरफ्तारी सिर्फ दिखावा है।
नंद कुमार बघेल के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर रायपुर के डीडी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। रायपुर पुलिस ने उन्हें आगरा से गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद ही माना जा रहा था कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। भूपेश बघेल के पिता आखिर गिरफ्तार क्यों हुए, इस बारे में आपको बताते हैं। उन्होंने ब्राह्मणों के बारे में अनाप-शनाप बयान दिया था। इसके बाद भूपेश बघेल ने बीते दिनों ट्वीट किया था कि चाहे मेरे पिता ही क्यों न हों, अगर किसी ने कानून तोड़ा, तो उसे कानून का सामना करना होगा। इसके बाद आज उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन सवाल इस पर उठ रहे हैं कि क्या एक मुल्जिम को हिरासत में राजसी सत्कार दिया जाना चाहिए ? कुल मिलाकर हिरासत में भूपेश बघेल के पिता की खाना खाते हुए तस्वीर ये गिरफ्तारी सीएम बघेल के इकबाल को बुलंद दिखाने के लिए की गई है।
बीजेपी पहले ही इस पूरे मामले को भूपेश बघेल का चोंचला बता चुकी है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि भूपेश बघेल महज दिखावे के लिए सबकुछ कर रहे हैं। अब देखना ये है कि अपने पिता को हिरासत में मिले राजसी सत्कार के बारे में भूपेश बघेल कुछ कहते हैं या इस पर चुप्पी साध लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]