MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किये 1573 करोड़ रूपये

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किये 1573 करोड़ रूपये

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों के लिये 333 करोड़ रुपये और 26 लाख लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर की रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपये की राशि भी की गई अंतरित

लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को दी जाने वाली राशि में की जायेगी वृद्धि : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

इंदौर – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इंदौर के नेहरु स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों को नवम्बर माह की किश्त के रूप में 1573 करोड़ रूपये अंतरित किये। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 333 करोड़ रुपए और 26 लाख लाड़ली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर की रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपए की राशि भी अंतरित की। उन्होंने यह राशि लोकमाता श्री देवी अहिल्या जी की 300 वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वीरांगना बेटियों के लिए आयोजित शौर्यवीरा कार्यक्रम में अंतरित की। इस मौके पर देश में पहली बार हजारों बालिकाओं और महिलाओं द्वारा एक साथ, एक समय, एक स्थान पर सामूहिक तलवारबाजी प्रदर्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की एक बड़ी पहल है। इस योजना के तहत शुरूआत में हर एक महिला को एक हजार रूपये प्रतिमाह दिये गये। इसके बाद यह राशि बढ़ाकर 1250 रूपये प्रतिमाह की गई। इस राशि में आगे और भी वृद्धि की जायेगी।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया तथा श्री मनोज पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, प्रख्यात फ़िल्म अभिनेत्री श्रीमती जयाप्रदा, श्री गौरव रणदिवे, श्री चिन्टू वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य शासन द्वारा महिलाओं को एक और सौगात दी जा रही है। हाल ही में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय सेवाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत की बजाय अब 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश महिला सशक्तिकरण की दिशा में नया मुकाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भी निर्वाचनों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण का गौरवशाली इतिहास रहा है। प्रदेश की अनेक वीरांगनाओं ने देश के स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा में अहम योगदान दिया है। नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में भारत का गौरव विश्व में जाना जाता है। नारी सशक्तिकरण अपने देश की विशेष पहचान है। नारी सशक्तिकरण की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाडली बहनों को माह जुलाई 2023 से निरंतर 450 रूपये में गैस रिफिल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम में गैस रिफिल कराने वाली 26 लाख से अधिक महिलाओं को ऑयल कंपनियों एवं मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डवलपमेन्ट कार्पोरेशन के माध्यम से उनके आधार लिंक बैंक खाते में 55.60 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा रहा है। लाडली बहनों को सस्ते दाम पर रसोई गैस प्राप्त होने पर उनके घर खर्च में बचत होने के साथ-साथ चूल्हे से खाना पकाने में होने वाले धुएं से बहनों एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर रोक लग सकेगी। लकड़ी का उपयोग कम होने से वनों एवं पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

टेस्ला (Tesla’s ) का मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर के पार

  टेस्ला का मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर के पार एलन मस्क की कंपनियों को ट्रंप की जीत से फायदा मिलने की उम्मीद वा‎शिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप जीत के बाद उनके समर्थन में खुलकर उतरे एलन मस्क को बड़ा फायदा होता दिख रहा है। टेस्ला का बाजार मूल्य 1 ट्रिलियन […]

दिल्ली में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

  दिल्ली में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा नई दिल्ली। रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव सोमवार को भारत के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार एवं आर्थिक संबंधों, ऊर्जा, कनेक्टिविटी सहित विभिन्न क्षेत्रों […]