MP: CM डॉ. यादव इंदौर में आयोजित बिहार दिवस के उपलक्ष्य में बृहद बिहारी समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल

CM डॉ. यादव इंदौर में आयोजित बिहार दिवस के उपलक्ष्य में बृहद बिहारी समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में बिहारी दिवस के उपलक्ष्य में बृहद बिहारी समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बिहार और बिहार के निवासियों की योग्यता, बुद्धिमत्ता और श्रमशीलता की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिहार और मध्यप्रदेश का प्राचीन काल से ही गहरा नाता रहा है। भारत देश के वैभवकाल में पाटलिपुत्र और अवंतिका सत्ता के दो केंद्र हुआ करते थे। सम्राट अशोक की राजधानी पाटलिपुत्र रही, लेकिन उनकी संतति ने मध्य प्रदेश से ही श्रीलंका में बौद्ध धर्म के प्रचार की नींव रखी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि माँ गंगा के पावन जल में मध्यप्रदेश की नदियों का जल भी समाहित है। मध्य प्रदेश से निकलने वाली अनेक नदियाँ अंततः गंगा में जाकर समाहित होती है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं और आने वाले दिनों में विकास का यह पहिया और भी तेज़ी से घूमेगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इंदौर में बिहारी समाज की माँग पर यहाँ छठ पूजन के लिए घाट विकसित करने और छठ मेला आयोजित किए जाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में बिहार से आए सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, विधायक सुश्री गायत्री देवी, मध्यप्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, सुश्री कविता पाटीदार सहित विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसके पूर्व एयरपोर्ट इन्दौर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि आज दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू से सौजन्य भेंट कर उन्हें गुड़ी पड़वा पर उज्जैन आगमन का निमंत्रण दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के विभिन्न विकास के कार्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने मध्यप्रदेश के विकास कार्यों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की है। खासकर प्रधानमंत्री जी नेतृत्व में किये जा रहे नदी जोड़ो अभियान, केन-बेतवा लिंक परियोजना और औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश में जो गतिविधियां की जा रही हैं, उस दिशा में भी राष्ट्रपति जी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई और आशीर्वाद दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में विकास के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12, 13 और 14 अप्रैल को सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन दिल्ली में होने वाला है और 30 मार्च को गुढ़ी पड़वा भी है। ऐसे में गुढ़ी पड़वा के बाद नये वर्ष में विक्रम संवत् का प्रवर्तन जिसने किया है ऐसे महानायक जिनके जीवन के विविध गुणों से आज भी पूरा देश न केवल नतमस्तक है, बल्कि अपने आप में गौरवान्वित भी है। महानायक विक्रमादित्य के विक्रम संवत के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh: Indore – शाह हाफिज अब्दुल करीम चिश्ती का 57 वां उर्स मुबारक महू नाका पर 2 अप्रैल से

Madhya Pradesh: Indore – शाह हाफिज अब्दुल करीम चिश्ती का 57 वां उर्स मुबारक महू नाका पर 2 अप्रैल से चार दिनी प्रोग्राम के तहत चादर शरीफ का जुलूस निकलेगा इन्दौर। महू नाका स्थित हजरत शाह हाफिज अब्दुल करीम चिश्ती के 57 वें उर्स मुबारक का आगाज 2 अप्रैल से होगा। दरगाह शरीफ के गद्दीनशीन […]

Madhya pradesh: प्रदेश के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक अप्रैल से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें

Madhya pradesh: प्रदेश के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक अप्रैल से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें मुख्यमंत्री डॉ. यादव की घोषणा पर हुआ अमल लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में हुई केबिनेट में लिया था निर्णय भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में […]