COLORS के विजुअल बेस्‍ड क्विज शो ‘द बिग पिक्‍चर’ का रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो चुका है, बॉलीवुड सुपरस्‍टार रणवीर सिंह करेंगे शो को होस्‍ट

 

17 जुलाई से शुरू हो रहा है, 10 दिनों तक हर रोज रात 9.30 बजे कलर्स पर एक नया सवाल लाइव होगा और यूजर्स वूट एप्‍प, Voot.com या माय जियो एप्‍प पर लॉग ऑन कर रजिस्‍टर कर सकते हैं~

मुंबई : एक हजार शब्‍द बयां करने वाली एक तस्‍वीर से अब आप लाखों कमा सकते हैं। BYJU ’S की प्रस्‍तुति ‘द बिग पिक्‍चर’ भारत का पहला विजुअल बेस्‍ड क्विज शो है। इसे होस्‍ट कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्‍टार रणवीर सिंह। बनिजय एशिया, सलमान खान टेलीविजन एंड आईटीवी स्‍टूडियोज ग्‍लोबल एंटरटेनमेन्‍ट बी.विज के सहयोग से यह शो तैयार हुआ है। इसकी रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू होने वाली है और इसका पहला सवाल रात 9.30 बजे कलर्स पर लाइव होगा। दर्शक आसान स्‍टेप्‍स का पालन करते हुये अपनी रजिस्‍ट्रेशन प्रकिया पूरी कर सकते हैं और अपने घरों से ही वूट एप्‍प, Voot.com या माय जियो एप्‍प पर लॉन्‍ग ऑन कर इसमें हिस्‍सा ले सकते हैं।

तो फिर तैयार हो जाइये अपनी विजुअल नॉलेज के इम्तिहान के लिये और इन तीन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करके ‘बिग’ जीतने के लिये।

स्‍टेप1: एंट्रीज के लिये कॉल: सबसे पहला सवाल 17 जुलाई को रात 9.30 बजे कलर्स पर ऑन-एअर होगा और एक नया सवाल हर दिन रात 9.30 बजे अगले 10 दिनों तक इस चैनल पर शेयर किया जायेगा। 26 जुलाई तक ऐसा किया जायेगा। हर सवाल उसकी घोषणा के बाद केवल 24 घंटे तक वैध होगा और वूट एप्‍प, Voot.com या माय जियो एप्‍प पर जरूरी जानकारियां भरकर जवाब दिया जा सकता है।

स्‍टेप 2: ऑनलाइन टेस्‍ट: जो दर्शक उन सवालों के सही जवाब देंगे, उनमें से कुछेक को अगले राउंड के लिये रैंडम तरीके से शॉर्टलिस्‍ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्‍ट किये गये प्रतिभागी को कॉल किया जायेगा और उन्‍हें ऑनलाइन टेस्‍ट के बारे में जानकारी दी जायेगी। उन्‍हें एसएमस/ईमेल के जरिये 8 अगस्‍त से पहले ऑनलाइन टेस्‍ट के लिये एक लिंक भी दी जायेगी। टेस्‍ट वाले दिन, प्रतिभागी टेस्‍ट देने के लिये मोबाइल के जरिये लॉग इन कर सकते हैं और 20 विजुअल बेस्‍ड हर सवाल का जवाब देने के लिये 20 सेकंड का समय दिया जायेगा और 4 विकल्‍प होंगे। सारे सवालों के जवाब देने के बाद, यूजर उस पेज पर निर्देशित किया जायेगा, जहां वे पहले बताये गये मापदंडों के आधार पर अपना परिचय वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

स्‍टेप3: ऑन-ग्राउंड ऑडिशन: ऑनलाइन टेस्‍ट पास करने वाले चयनित प्रतिभागी को फिर उल्‍लेखित शहर में पर्सनल इंटरव्‍यू के लिये बुलाया जायेगा। उन शहरों में शामिल हैं, दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, भोपाल, रांची, जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ। जो प्रतिभागी इन तीनों लेवल को पार कर जायेगा उन्‍हें मुख्‍य शो का हिस्‍सा बनने और अपनी किस्‍मत बदलने का मौका मिलेगा।

‘बिग बॉस’ 14 की विजेता, रूबीना दिलैक ऊर्फ ‘शक्ति अस्तित्‍व के एहसास की’ की सौम्‍या का कहना है, ‘’ कलर्स द्वारा ‘बिग पिक्‍चर्स’ के रूप में बेहद ही अनूठा शो लॉन्‍च किया गया है, जोकि निश्चित तौर पर दर्शकों के लिये बेहद खास आकर्षण होने वाला है। कलर्स जैसा चैनल, ‘बिग पिक्‍चर्स’ जैसा शो, बॉलीवुड सुपरस्‍टार रणवीर सिंह जैसे होस्‍ट और लाखों जीतने का मौका। मैं काफी उत्‍साहित हूं और उम्‍मीद है कि आप भी होंगे, तो फिर समय बर्बाद ना करें और खुद को रजिस्‍टर करायें। ‘बिग पिक्‍चर’ का हिस्‍सा बनें और इसे बिग बनाएं।‘’

‘बिग पिक्‍चर’ के बारे में बताते हुये कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी’ में लीड रोल निभाने वाली, निमृत कौर अहलुवालिया का कहना है, ‘’कलर्स ने हमेशा ही बेहद रोमांचक रियलिटी शोज़ से हमारा मनोरंजन किया है। मैं उनके आगामी क्विज शो के लिये काफी उत्‍सुक हूं जोकि विजुअल मेमोरी वाले कॉन्‍सेप्‍ट पर बना है। इतना ही नहीं इसमें खुश होने वाली काफी सारी चीजें हैं। इस शो को सबके चहेते और बॉलीवुड के मेगास्‍टार रणवीर सिंह होस्‍ट करेंगे और यह लखपति बनने का बेहद ही सुनहरा मौका है। तो फिर आप सब और इंतजार ना करें , यह आपके लिये मौका है रजिस्‍टर करवाने का!

 

https://twitter.com/ColorsTV/status/1416789861739241478?s=20

 

प्रविष्‍ट मिश्रा ऊर्फ कलर्स के ‘बैरिस्‍टर बाबू’ के अनिरुद्ध रॉय चौधरी का कहना है, ‘’कलर्स एक बड़ा शो ‘द बिग पिक्‍चर’ लाने के लिए तैयार है। यह सबके लिये भी बिग होने वाला है। यह एक विजुअल मेमोरी पर आधारित क्विज शो है। बॉलीवुड के पावरहाऊस रणवीर सिंह, इसके रोमांच को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वे होस्‍ट के तौर पर टेलीविजन इंडस्‍ट्री में कदम रख रहे हैं। और इसका अनोखा कॉन्‍सेप्‍ट सबको सिर्फ एक पिक्‍चर के जरिये बड़ा ईनाम जीतने का मौका देगा। तो मेरे सारे फैन्‍स इतना बड़ा ईनाम पाने और सुपरस्‍टार रणवीर सिंह से मिलने का मौका हाथ से जाने मत दीजिये । रजिस्‍ट्रेशनन खुल चुका है तो फिर जाइये और लाखों जीतने के लिये खुद को रजिस्‍टर कराइये।‘’

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार रणवीर सिंह के साथ ‘तस्‍वीर से तकदीर तक का खेल’ में शामिल होइये!
BYJU’S पेश करते हैं, ‘द बिग पिक्‍चर’ रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो रहा है 17 जुलाई, 2021 से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना Mumbai: इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनके श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इस बीच, रश्मिका […]

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी Mumbai: भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफॉर्म में शुमार हंगामा अपनी ओरिजनल सीरीज पिरामिड के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो क्रिप्टोकरंसी की अंधेरी दुनिया और अपराध से आपको रूबरू कराएगी। इसे सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा […]