Corona vaccine 2021 : केंद्र सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ टीकाकरण प्रतिदिन

 

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खिलाफ पूरी दुनिया में बचाव का दो ही फॉर्मूला नजर आय़ा। एक तो कोविड के खिलाफ बचाव के लिए उसके अनुरूप तैयार की गई गाइडलाइन के अनुसार आचरण और दूसरा कोरोना टीकाकरण। कोरोना के खिलाफ जंग में इन दोनों ही तरह की चीजों पर हर देश की सरकारों को फोकस रहा। अब दुनिया के पास कोरोना से बचाव का टीका मौजूद है। ऐसे में हर सरकार का प्रयास है कि वह इन टीकों के जरिए आम जनता का टीकाकरण कराकर अपने देश की जनता को इस जानलेवा महामारी के प्रकोप से बचा सके। भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बहुत तेज रही है। इतनी बड़ी आबादी वाले देश में कोरोना का टीकाकरण तेज रफ्तार से किया जा रहा है। देश में 20 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सबसे पहले कोरोना टीकाकरण की शुरुआत देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ की गई। भारत में टीकाकरण को कई चरणों में चलाया जा रहा है। फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद बारी आई देश की वृद्ध आबादी की इसके बाद इसे 45+ के उम्र वालों के लिए खोला गया। और अब इसे 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए खोल दिया गया है। देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था। कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था। वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था। लेकिन इस कोरोना टीकाकरण को लेकर भी देश में राजनीति अपने सिरे से जारी रही। लोगों को भ्रमित करने का काम भी किया जाता रहा। कोरोना के टीके की उपलब्धता को लेकर भी जमकर राजनीति हुई। केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की राज्य सरकारें मोर्चा खोलकर खड़ी हो गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार को इस पूरे टीकाकरण अभियान को अपने हाथ में लेना पड़ा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में इस बात की घोषणा कर दी कि अब केंद्र सरकार ही पूरे देश में हर आयु वर्ग के लोगों का मुफ्त टीकाकरण करवाएगी जिसकी शुरुआत आज विश्व योग दिवस के दिन किया गया है। केंद्र सरकार आज से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]