बिशन सिंह बेदी के निधन से शोक में क्रिकेट जगत, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजली

 

UNN: पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. भारतीय दिग्गज स्पिनर के निधन से क्रिकेट जगत पूरी तरह शोक में चला गया है. बिशन बेदी ने भारत के लिए 1966 से 1979 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. भारतीय दिग्गज के निधन पर कई क्रिकेट दिग्गजों से लेकर तमाम लोगों ने श्रद्धांजली ज़ाहिर की है.
लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान से लेकर कुछ दिग्गज शुमार हैं. इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दिग्गज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसी तरह से पूर्व भारतीय दिग्गज को लेकर सभी ने शोक ज़ाहिर किया. ग्रह मंत्री अमित शाह से लेकर कई राजनेताओं ने भी दुख ज़ाहिर किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

यदि रोहित संन्यास लेते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी : रवि शास्त्री

यदि रोहित संन्यास लेते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी : रवि शास्त्री नई दिल्ली । भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अगर कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर रोहित का आखिरी मैच अच्छा रहता है तो उन्हें […]

मनु भाकर, गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को ‘खेल रत्न’, 32 खिलाड़ी बनेंगे ‘अर्जुन’

मनु भाकर, गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को ‘खेल रत्न’, 32 खिलाड़ी बनेंगे ‘अर्जुन’ नई दिल्ली । पेरिस ओलम्पिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर और सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘खेल रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा जबकि 32 […]