Custody Box Office : ओपनिंग डे पर ‘कस्टडी’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका

 

Mumbai: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फिल्म ‘कस्टडी’ बीते दिन यानी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। सभी को इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार था और अब फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है, इसके आकंड़े भी आ गए है। अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर नागा चैतन्य की फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य की फिल्म ‘कस्टडी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को सभी भाषाओं में भारत में 3.20 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि नागा चैतन्य की ये फिल्म वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर लेगी। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है और फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है। बता दें कि फिल्म ‘कस्टडी’ में नागा चैतन्य लीड रोल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में कृति शेट्टी, अरविंद स्वामी और प्रियामणि भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि नागा चैतन्य की पहली तमिल और तेलुगु दोनों भाषाओं में बनी फिल्म ‘कस्टडी’ को श्रीनिवास चित्तूरी ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

फिल्म समीक्षा: कमजोर कहानी पुष्पा 2 : द रूल

  फिल्म समीक्षा: कमजोर कहानी पुष्पा 2 : द रूल Mumbai: सुकुमार की डायरेक्टेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 अक्टूबर को रिलीज हुई। 3 घंटे 20 मिनट की ये फिल्म आपको एंटरटेन करेगी। जब 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ आई थी तो उसका क्रेज भयंकर देखने को मिला था। कहानी, एक्शन से लेकर उसके […]

दर्शकों के दिलों पर छाई ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को खूब मिल रहा प्यार

  Mumbai: यजुर मारवाह, रामेन्द्र चक्रवर्ती, अर्शिन मेहता स्टारर फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ सिनेमाघरों में 30 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म को एक ओर जहां अधिकतर क्रिटिक्स से चार स्टार्स मिले हैं, तो वहीं दर्शकों के दिलों तक भी ये फिल्म पहुंच गई है। फिल्म के डायरेक्टर संजोग मिश्रा हैं और फिल्म […]