Dangal TV : मेरे ऑफ स्क्रीन व्यवहार में भी बदलाव है – छवी पांडे ( Chhavi Pandey)

मुंबई : अभिनेता आम तौर पर खुद को स्वयं के विपरीत चरित्रों को निभाकर खुद को चुनौती देते हैं। लेकिन कभी-कभी वे कम्फर्ट जोन में रहना पसंद करते हैं और अपने पर्सनैलिटी से मिलता जुलता किरदार निभाकर खुश होते है। वर्तमान में दंगल टीवी के प्रेम बंधन में जानकी के रूप में नजर आने वाली छवी पांडे अपने चरित्र से प्यार करती हैं क्योंकि वे उनके व्यक्तित्व के मामले में बहुत समान हैं।
यह पूछे जाने पर कि किरदार ने उन्हें कितना प्रभावित किया है, छवी कहती हैं, “जानकी एक ऐसा चरित्र है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है और कुछ ऐसा जो मैं हमेशा से करना चाहती थी। वह मुझसे बहुत मिलती-जुलती है इसलिए ऐसा नहीं लगता कि मैं दिखावा कर रही हूं या किसी और व्यक्ति का अभिनय कर रही हूं। वह बहुत ही समझौतावादी, प्यार करने वाली, अपने परिवार की देखभाल करने वाली, बहुत ही स्वाभिमानी और आत्म-निर्मित व्यक्ति है। और ये ऐसी चीजें हैं जो मुझे अपने आप में भी दिखती हैं। मुझे बहुत स्वाभाविक रूप से प्रदर्शन करने का मौका मिला है और इस चरित्र के माध्यम से मैं आसानी से ऑडियंस को संदेश दे सकती हूं। लेकिन कई बार मुझे कुछ दृश्यों के लिए कड़ी मेहनत करनी पढ़ी और इसने मुझे इतना प्रभावित किया कि मेरे ऑफ स्क्रीन व्यवहार में भी बदलाव आया है। मुझे खुशी है कि मैंने इस अवसर का लाभ उठाया और मैं आगे जानकी के साथ कहानी के उतार-चढ़ाव से गुजरने के लिए तैयार हूं। केवल उनका ही नहीं, दर्शक भी चरित्र से बहुत जुड़ाव महसूस करते हैं । कोई आश्चर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी Mumbai: भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफॉर्म में शुमार हंगामा अपनी ओरिजनल सीरीज पिरामिड के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो क्रिप्टोकरंसी की अंधेरी दुनिया और अपराध से आपको रूबरू कराएगी। इसे सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा […]

शालिनी पासी की बिग बॉस 18 में एंट्री, जानें किस कंटेस्टेंट को किया पसंद और किसे नापसंद

  शालिनी पासी की बिग बॉस 18 में एंट्री, जानें किस कंटेस्टेंट को किया पसंद और किसे नापसंद Mumbai: मशहूर सोशलाइट शालिनी पासी इन दिनों फिर से लाइमलाइट में हैं। कई दिनों से चर्चा थी कि वह बिग बॉस 18 के घर में एंट्री लेंगी, और अब उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि कर दी […]