डब्ल्यूसीएल लीग में गेम चेंजर्स की कप्तानी करेंगे डिविलियर्स
डब्ल्यूसीएल लीग में गेम चेंजर्स की कप्तानी करेंगे डिविलियर्स
जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीक के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अब एक बार फिर मैदान पर चौके , छक्के लगाते हुए दिखेंगे। डिविलियर्स ने हाल ही में खेल में वापसी की बात कही थी। इसी के तहत ही अब वह पूर्व क्रिकेटरा की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) लीग के दूसरे संस्करण में खेलते हुए दिखेंगे। इसमें डिविलियर्स गेम चेंजर्स दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की कप्तानी करेंगे। इस लीग में वही क्रिकेटर खेल सकते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। दिग्गजों क्रिकेटरों वाली इस प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट से दुनिया भर के प्रशंसकों की यादें फिर ताजा हो जाएंगी। अपनी वापसी को लेकर डिविलियर्स ने कहा, चार साल पहले मैंने सभी क्रिकेट प्रारूप से संन्यास ले लिया था क्योंकि मुझे अब और खेलने की इच्छा नहीं थी। खैर, समय बीत गया है और मेरे बच्चे खेलने लगे हैं। हम बगीचे में अधिक से अधिक खेल रहे हैं जिसमें भी आनंद आ रहा है। उन्होंने कहा, इसलिए मैं एक बार फिर जिम और नेट्स पर वापस जा रहा हूं और मैं जुलाई में डब्ल्यूसीएल लीग के लिए तैयार हो जाऊंगा। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले डिविलियर्स की वापसी से क्रिकेट जगत में भी खुशी का माहौल है। गेम चेंजर्स टीम के पहले सत्र में जैक्स कैलिस, हर्शल गिब्स, डेल स्टेन और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज शामिल थे, अब डिविलियर्स की कप्तानी में टीम और भी बेहतर बनकर उभरेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी चैम्पियंस के सह-मालिक और गेम चेंजर्स के संस्थापक अमनदीप सिंह ने उत्साहित होकर कहा, हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में प्रतिस्पर्धा करने और अपने महान क्रिकेटरों की अविश्वसनीय प्रतिभा को प्रदर्शित करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारे कप्तान के रूप में एबी डिविलियर्स की वापसी हमारी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और उनका नेतृत्व हमें शीर्ष पर ले जाएगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका चैम्पियंस के सह-मालिक हैरी सिंह ने कहा, डिविलियर्स केवल एक खिलाड़ी नहीं हैं; वे एक आइकन हैं जिन्होंने दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है। हमारी टीम का नेतृत्व करने का उनका फैसला खेल के प्रति उनके प्यार को दिखाता है और हम उन्हें टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं। यह टीम और लीग के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। लीजेंड्स लीग के संस्थापक और सीईओ हर्षित तोमर ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, यही कारण है कि हमने इस लीग की शुरुआत की ताकि उन दिग्गजों को वापस लाये जा सके जिन्हें लोग देखना चाहते हैं।
