ट्रोलिंग पर दीपिका पादुकोण ने खुलकर रखी राय
Mumbai: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हालांकि, कई बार अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं। वहीं, अब हाल ही में दीपिका ने ट्रोलिंग पर खुलकर अपनी राय रखी है। हालिया इंटरव्यू में दीपिका ने खुलासा किया कि जब मैं किसी चीज के बारे में बहुत दृढ़ता या जुनून महसूस करती हूं, तो मैं खुद को अभिव्यक्त करने के बारे में दो बार नहीं सोचती। मैं ऐसी व्यक्ति बन गई हूं, जहां मैं सच बोलने या गलतियां स्वीकार करने से नहीं डरती हूं। मैं सॉरी कहने से नहीं डरती हूं। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म जवान में में देखा गया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगी।