Delhi Election Results: राजधानी में 27 साल बाद खिला ‘कमल’, PM मोदी बोले, ‘दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है’
Delhi Election Results: राजधानी में 27 साल बाद खिला ‘कमल’, PM मोदी बोले, ‘दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है’
चुनाव में मिली जीत के बाद बोले PM मोदी
Delhi Election Results – दिल्ली में ‘झाड़ू’ का तिनका बिखर गया है। आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज चुनाव हार चुके हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के खेमे में चारों तरफ खुशी की लहर है। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि AAP को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस इस बार भी शून्य पर टिकी हुई है। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।
Delhi Assembly Elections Result 2025 – नई दिल्ली : दिल्ली में BJP की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है. चुनाव में मिली जीत के बाद PM मोदी ने संबोधित करते हुए कहा है, मैं हर दिल्लीवासी को ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं, उन्होंने पूरे दिल से हमारा समर्थन किया. पीएम मोदी ने कहा, मैं भाजपा के वादों को लेकर लोगों के भरोसे का ऋणी हूं, विकास के रूप में इस ऋण को चुकाऊंगा. उन्होंने कहा, लोगों ने दिल्ली को एक दशक के ‘आप-दा’ (आपदा) से मुक्त कर दिया है, भाजपा को लोगों का जनादेश विकास, दूरदर्शिता और विश्वास के लिए है.