Delhi's air becomes toxic again, AQI crosses 400 in many areas

दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, कई इलाकों में AQI 400 के पार; ‘रेड जोन’ में पहुंची राजधानी

दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, कई इलाकों में AQI 400 के पार; ‘रेड जोन’ में पहुंची राजधानी

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। शनिवार को शहर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया, जिससे हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गई है। जहरीली धुंध के चलते दिल्ली अब ‘रेड जोन’ में शामिल हो गई है और देश के सबसे प्रदूषित शहरों में एक बन गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को शाम 4 बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 361 दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को यह 322 था। कई इलाकों में स्थिति और भी वजीरपुर में AQI 420, बुराड़ी में 418, विवेक विहार में 411, नेहरू नगर में 406, अलीपुर में 404 और आईटीपीओ में 402 दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों की स्थिति भी चिंताजनक है। नोएडा में एक्यूआई 354, ग्रेटर नोएडा में 336 और गाजियाबाद में 339 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आते हैं। हवा में पीएम2.5 और पीएम10 कणों की मात्रा सबसे अधिक पाई गई।
वायु गुणवत्ता के आकलन के लिए बनाए गए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के अनुसार, पराली जलाने की घटनाओं से दिल्ली के प्रदूषण स्तर में करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि शुक्रवार को पंजाब में 100, हरियाणा में 18 और उत्तर प्रदेश में 164 स्थानों पर पराली जलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]