बावड़ी को सहजने के ‍‍लिए श्रद्धालुओं ने किया श्रमदान

जल गंगा संवर्धन अभियान

जिले में धर्मगुरु भी बता रहें हैं जल की महत्ता

बावड़ी को सहजने के ‍‍लिए श्रद्धालुओं ने किया श्रमदान

इंदौर – इंदौर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी के तहत जल संरक्षण की महत्ता जन-जन तक पहुँचाने के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अभियान से धर्मगुरु भी जुड़ रहे हैं। धर्मगुरु जल की महत्ता जन-जन तक विभिन्न माध्यमों से पहुँचा रहे हैं। धर्मगुरुओं की प्रेरणा से नागरिक श्रमदान कर बावड़ी, कुँओं और तालाबों को संवार रहे हैं। इसी सिलसिले में जिले के ग्राम बरलाई जागीर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें चारभुजा नाथ मंदिर सांवेर के गुरु श्री आनंदाचार्य भी विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अपने आश्रम के बटुकों के साथ पूजन-अर्चन किया। मंत्रोच्चार के साथ जल का पूजन भी किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को जल की महत्ता बतायी। उन्होंने कहा कि जल की एक-एक बूँद जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। हमारी धार्मिक मान्यताओं में भी जल का विशेष स्थान है। सभी मिलकर जल को सहजे। पानी की एक-एक बूँद बेकार नहीं जाने दें। उनके आव्हान पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने बरलाई जागीर की बावड़ी के लिये श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore Media Conclave 2025: इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का तीन दिवसीय आयोजन 7 से 9 अप्रैल तक इंदौर प्रेस क्लब में

Indore Media Conclave 2025: इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का तीन दिवसीय आयोजन 7 से 9 अप्रैल तक इंदौर प्रेस क्लब में इंदौर प्रेस क्लब के आयोजन में देशभर से पत्रकारिता, फोटोग्राफी और साहित्य जगत की हस्तियां शामिल होंगी इंदौर (नप्र)। इंदौर प्रेस क्लब के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 7, 8 और 9 अप्रैल इंदौर […]

Madhya Pradesh: एसएससी सीजीएल परीक्षा में चयनित निकिता कंवर को सेल्फ स्टडी से मिली कामयाबी

एसएससी सीजीएल परीक्षा में चयनित निकिता कंवर को सेल्फ स्टडी से मिली कामयाबी इंदौर। एसएससी सीजी एल कम्बाइड ग्रेजुएट लेबल में जीएसटी इंसपेक्टर के पद पर चयनित होनहार छात्रा निकिता कंवर की कहानी उन बच्चों के लिए प्रेरणास्पद है जो जरा सी असफलता में हार मारकर जल्दी निराश हो कर टूट जाते है। राजस्थान के […]