दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का भरोसा

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के पूर्वानुमान वास्तविकता से बहुत दूर हैं। नेता ने विश्वास जताया कि सबसे पुरानी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के लोग पिछले दो दशकों से भाजपा के “भ्रष्टाचार” से तंग आ चुके हैं और उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया है। सिंह ने कहा, “एग्जिट पोल के नतीजे अलग-अलग हैं। हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 130 से अधिक सीटें और स्पष्ट बहुमत मिलेगा।”
उन्होंने कहा, “लोग परिवर्तन चाहते हैं जिसके लिए कांग्रेस को वोट मिलेंगे। लोग शिवराज सिंह चौहान और उनके झूठे वादों से तंग आ चुके हैं।” गुरुवार को एग्जिट पोल जारी होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। कमल नाथ ने सोशल मीडिया पर कहा, “देश टेलीविजन से नहीं, विजन से चलता है। कई एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाते हुए दिखाया गया है, जबकि कुछ एग्जिट पोल कुछ और ही कह रहे हैं। एग्जिट पोल ने चुनाव वाले राज्यों में अलग-अलग भविष्यवाणियां कीं, जिससे मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को फायदा हुआ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त मिली और सत्तारूढ़ एमएनएफ मिजोरम में सत्ता हासिल करने में आगे रही। विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, 12 जिंदा जले:ट्रक की टक्कर से आग लगी

जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, 12 जिंदा जले:ट्रक की टक्कर से आग लगी जयपुर : जयपुर में शुक्रवार सुबह LPG गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 32 लोग झुलस गए, जिनमें कई गंभीर हैं। जानकारी के मुताबिक भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर […]

Madhya Pradesh : Indore – इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव नदी जोड़ो परियोजनाएं प्रदेश में विकास की लिखेगी नयी इबारत: मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर में होगी आईटी समिट, नेहरू स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण नगर निगम का बनेगा नया भव्य भवन मुख्यमंत्री ने इंदौर को दी 1249 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात इंदौर […]