Dil Madharaasi Movie Review: दिल मद्रासी’ – एक्शन-थ्रिलर में कमाल
Dil Madharaasi Movie Review: दिल मद्रासी’ – एक्शन-थ्रिलर में कमाल
दिल मद्रासी – कलाकार: शिवकार्तिकेयन , रुक्मिणी वसंत , विद्युत जामवाल और बीजू मेनन
लेखक- एआर मुरगदास
निर्देशक- एआर मुरगदास
निर्माता- एन. श्रीलक्ष्मी प्रसाद
रेटिंग- 2.5/5
UNN@वर्षा पारिख :‘दिल मद्रासी’ मूल रूप से तमिल फिल्म ‘मध्रासी’ का हिंदी वर्जन है। इसे एआर मुरगदास ने डायरेक्ट किया है और यह हल्की-फुल्की एक्शन-थ्रिलर के रूप में सामने आई है। फिल्म को 2.5/5 की रेटिंग मिली है, और इसे एक अच्छी एक्शन-थ्रिलर फिल्म माना जा रहा है। अगर आप एक्शन और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
कहानी
‘दिल मद्रासी’ मूल रूप से तमिल फिल्म ‘मध्रासी’ का हिंदी वर्जन है। रघुराम (शिवकार्तिकेयन) एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन और भ्रम विकार से जूझ रहा है। दुखभरे अतीत के बीच मालती (रुक्मिणी वसंत) उसके जीवन में उम्मीद की किरण बनती है। दूसरी ओर, एनआईए अधिकारी प्रेम (बीजू मेनन) एक हथियार तस्करी गिरोह को रोकने की कोशिश में लगे हैं। रघुराम और प्रेम की मुलाकात असफलताओं के दौर में होती है—रघुराम का आत्महत्या का प्रयास और प्रेम का अधूरा मिशन। यह टकराव कहानी में ट्विस्ट तो लाता है, लेकिन दर्शकों पर गहरा असर छोड़ने में नाकाम रहता है।
निर्देशन
एआर मुरगदास ‘गजिनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बना चुके हैं। वे एक्शन और इमोशन को संतुलित करने में माहिर माने जाते हैं। लेकिन ‘दिल मद्रासी’ में उनका जादू उतना कारगर साबित नहीं हुआ। फिल्म की शुरुआत आकर्षक है, मगर जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, पकड़ कमजोर होती जाती है। एक्शन सीक्वेंस दमदार हैं, लेकिन स्क्रिप्ट और ड्रामा की गहराई की कमी साफ झलकती है। उनकी पिछली हिंदी फिल्म ‘सिकंदर’ (सलमान खान स्टारर) की तरह यह फिल्म भी दर्शकों को बांधने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाती।
