Diljit Dosanjh Meets PM Modi: दिलजीत दोसांझ के भजन पर थिरकीं PM Modi की उंगलियां – वायरल हुआ वीडियो

Diljit Dosanjh Meets PM Modi: : दिलजीत दोसांझ के भजन पर थिरकीं PM Modi की उंगलियां – वायरल हुआ वीडियो

Mumbai: नए साल के मौके पर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में एक खास मुलाकात की। ये मुलाकात न सिर्फ दिलजीत के लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक यादगार पल बन गई। पीएम मोदी ने इस मुलाकात में दिलजीत के टैलेंट की जमकर सराहना की और उनकी सफलता की कहानी का भी जिक्र किया। इस दौरान दिलजीत का भजन सुनकर पीएम मोदी की उंगलियां भी थिरकने लगीं।

Instagram will load in the frontend.

दिलजीत के साथ पीएम ने शेयर किया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की, जिसमें वो दिलजीत के साथ की बातचीत को ‘यादगार’ बताते हुए उनका आभार जताते करते हुए नजर आए। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार बातचीत हुई। वो वास्तव में प्रतिभाशाली कलाकार हैं और हमने संगीत, संस्कृति और कई दूसरे विषयों पर बात की।’
दिलजीत ने भी अपनी मुलाकात को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आईं। इस दौरान पीएम मोदी ने दिलजीत से कहा, ‘भारत के एक छोटे से गांव का लड़का जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करता है तो ये बहुत अच्छा लगता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा और आप सच में लोगों का दिल जीत रहे हैं।’
दिलजीत के भजन पर थिरकीं पीएम की उंगलियां
दिलजीत ने जब गीत गाया, तो प्रधानमंत्री मोदी उनकी ताल में ताल देने लगे। ये दृश्य बहुत ही भावुक और प्रेरणादायक था। दिलजीत का गाना ‘ओ कैंदे.. कित्थे है तेरा रब…’ ने वहां मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ये खास पल उनके फैंस के लिए भी बहुत मायने रखता है। दिलजीत के इस गीत को सुनकर पीएम मोदी की उंगलियां भी थिरकने लगीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

शादी के बाद पीले धागे को क्यों पहने रखती हैं कीर्ति सुरेश?

शादी के बाद पीले धागे को क्यों पहने रखती हैं कीर्ति सुरेश एक्ट्रेस ने किया खुलासा-इसे बहुत शक्तिशाली माना जाता.. Mumbai: एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश साल 2024 के दिसंबर में काफी चर्चा में रही हैं। जहां 12 दिसंबर में उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग शादी रचाई, वहीं 25 दिसंबर को उनकी वरुण धवन के […]

इमरजेंसी के 50 साल: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ बड़े पर्दे पर इतिहास सामने लाने को है तैयार

इमरजेंसी के 50 साल: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ बड़े पर्दे पर इतिहास सामने लाने को है तैयार नई दिल्ली: 1975 में आपातकाल की घोषणा के 50 साल पूरे हो रहे हैं, जो भारतीय इतिहास के सबसे परिभाषित और विवादास्पद अध्यायों में से एक है। यह एक ऐसा दौर था जब लोकतंत्र को निलंबित कर दिया […]