Diljit Dosanjh show indore : इंदौर में विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कंसर्ट , मचाया धमाल, राहत इंदौरी के नाम किया शो
Diljit Dosanjh show indore : इंदौर में विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कंसर्ट , मचाया धमाल, राहत इंदौरी के नाम किया शो
दिलजीत ने कहा-टिकटें ब्लैक हो रही तो मेरा क्या कसूर
इंदौर : दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने कहा- मेरी टिकटें ब्लैक हो रही तो मेरा क्या कसूर, सिंगर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में हजारों लोग पहुंचे। युवाओं ने मोबाइल में गाना रिकॉर्ड किया।।
कंसर्ट खत्म होने के बाद दिलजीत दोसांझ ने Diljit Dosanjh X पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें कहा-
Diljit Dosanjh X पर लिखा..
मेरे खिलाफ चल रहा है कि मेरी टिकटें ब्लैक हो रही हैं। तो भाई मेरा कसूर थोड़ी है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं। अगर आप 10 रुपए की टिकट लेकर 100 रुपए में बेच दो तो उसमें कलाकार का क्या कसूर है।
दिलजीत ने कहा- मुझे राहत इंदौरी जी का शेर याद आ गया।
मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो
आसमाँ लाए हो ले आओ ज़मीं पर रख दो
अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल
आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो
दिलजीत ने कहा- तो मीडिया वालों जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हो लगा लो। मुझे बदनामी का डर नहीं है। जब से भारत में सिनेमा है, 10 का 20 तब से चल रहा है। पहले सिंगर पर्दे के पीछे गाते थे और एक्टर मुंह हिलाते थे। अब गाने वाले आगे आ गए हैं, बस इतनी बात हुई। उन्होंने कहा- मुसीबतें तो आएगी। हम अपना काम करते जाएंगे। पहले बाहर के कलाकारों की टिकटें ब्लैक होती थी, अब भारतीय कलाकारों की टिकटें ब्लैक हो रही है। इसी को तो कहते हैं वोकल फॉर लोकल है।
बजरंग दल ने सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया था धरना
इससे पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया था। उन्होंने कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी। उनका आरोप था कि खुले परिसर में शराबखोरी और मांस परोसने के लिए स्टॉल लगे हुए हैं। शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। बजरंग दल के कार्यकर्ता दोपहर में फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने अंदर जाने की मांग की। हालांकि एडिशनल डीसीपी ने उन्हें रोक दिया था। बाद में उनके साथ आई लीगल टीम के मेंबर ने अंदर जाकर निरीक्षण किया। वहां से शराब कंपनियों और मांस आइटमों के स्टॉल हटा लिए थे।