Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

 

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी

11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए प्रस्ताव

Indore: इंदौर से बैंकॉक और सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का एक प्रस्ताव सांसद शंकर लालवानी ने भी लगभग 11 महीने पहले एयरलाइंस कंपनी को भेजा था। उस समय शंकर लालवानी ने बताया था कि हमने बैंकॉक और सिंगापुर के लिए प्रस्ताव भेजा था। यह दोनों ऐसी जगह हैं जहां का टूरिज्म सेक्टर काफी डिमांड में रहता है। एयरलाइंस कंपनियों ने भी हमारे प्रस्ताव को कंसिडर किया है
Indore: इंदौर एयरपोर्ट से जल्द ही एक और इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से बैंकॉक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है। इंदौर से बैंकॉक फ्लाइट शुरू करने के लिए एयर इंडिया भी काफी समय से प्लानिंग कर रही है। इसके लिए एयर इंडिया कंपनी ने पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव भी बनाकर दिया था। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो ने शहर के ट्रेवल एजेंटों से चर्चा की है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में इंदौर से यह उड़ान शुरू हो सकती है। इंदौर से सिंगापुर (Indore to Singapore) और बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग लंबे समय से सामने आती रही है। पिछले दिनों इंडिगो के वाइस प्रेसिडेंट सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ एक मीटिंग में ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा इस मांग को दोबारा उठाया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पिछले दिनों नागपुर में हुई इस मीटिंग में इंडिगो के पदाधिकारियों को बताया गया कि अभी इंदौर से एयर इंडिया द्वारा दुबई और शारजाह के लिए सीधी उड़ान का संचालन किया जा रहा है, जो प्रदेश की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं और दोनों ही उड़ानों को यात्रियों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके साथ ही इंदौर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की बात करें तो बड़ी संख्या में लोग थाईलैंड और सिंगापुर भी जाते हैं। इसे देखते हुए इंडिगो को इन स्थानों के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू करना चाहिए, जिससे यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और कंपनी को भी काफी फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]