Diwali-Chhath Special Train : भारतीय रेलवे ने दिवाली-छठ पूजा के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Diwali-Chhath Special Train : भारतीय रेलवे ने दिवाली-छठ पूजा के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

UNN: दिवाली और महापर्व छठ पर लोगों को घर जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने कई स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. नियमित ट्रेनों में आरक्षित सीट खाली नहीं होने और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों का फेरा भी बढ़ाया गया है.

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इतनी ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन
पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से प्रारंभ/समाप्त होने वाली कुल 75 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ये ट्रेनें कुल 1131 फेरे लगाएंगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से कुल 1 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं. जबकि पिछले वर्ष इस दौरान कुल 60 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था. इन ट्रेनों ने कुल 696 फेरे लगाए थे. इनमें कुल 01 लाख 05 हजार बर्थ उपलब्ध थे.
इतने लोगों को कराया गया बर्थ उपलब्ध
इसके अलावा दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली कुल 19 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है. ये स्पेशल ट्रेनें कुल 222 फेरे लगाएंगी. इनसे 20 हजार से ज्यादा लोगों को बर्थ उपलब्ध कराया गया है. जबकि पिछले साल इतनी ही स्पेशल ट्रेनों ने 100 फेरे लगाए थे. इनसे लगभग 10 हजार लोगों को बर्थ उपलब्ध कराया गया था. इसके साथ ही और कई दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई जा रही है. जिसकी अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी.
सेंट्रल रेलवे 425 विशेष ट्रेनें चला रहा
सेंट्रल रेलवे दिवाली और छठ त्योहार को देखते हुए 425 विशेष ट्रेनें चला रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों में लगभग 3 लाख यात्री सफर कर सकेंगे, सेंट्रल रेलवे ने ये सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि यह सभी ट्रेनें नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों से अलग होती हैं. सेंट्रल रेलवे ने इन सभी स्पेशल ट्रेनों की डीटेल लिस्ट शेयर की है.
नई दिल्ली-दरभंगा के बीच चलेगी ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 04490/04489 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली के बीच चलेगी. यह ट्रेन कुल आठ फेरे लगाएगी. ट्रेन संख्या 04490 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 8,11, 15 और 18 नवंबर को शाम 7:35 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 04489 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 9, 12, 16 और 19 नवंबर को दरभंगा से शाम 6 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशा में रूकेगी.
गोरखपुर-दिल्ली जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05023 गोरखपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 3 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से रात के 8:55 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05024 दिल्ली जंक्शन से गोरखपुर के लिए 4 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली जंक्शन से दोपहर 2:30 बजे चलेगी.

ट्रेन संख्या 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल 8 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से शाम 5:45 बजे चलकर अगले दिन पूर्वाहन 11:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05116 आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए 9 से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवा को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2:45 बजे चलेगी.
आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज
एक अन्य ट्रेन प्रयागराज के लिए भी चलेगी. ट्रेन संख्या 04146 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल 10, 15, 18, 22 और 24 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 10:15 बजे चलकर अगले दिन रात के 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04145 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल 9, 14, 17, 21 और 23 नवंबर को प्रयागराज से रात के 9:25 बजे चलेगी.
दिल्ली-जयनगर और नई दिल्ली-सीतामढ़ी के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से जयनगर और सीतामढ़ी के बीच त्योहार स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 04006/04005 दिल्ली जंक्शन-जयनगर-दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल कुल 6 फेरे लगाएगी. ट्रेन संख्या 04006 दिल्ली से जयनगर के लिए 9, 12 और 15 नवंबर को देर रात 11:05 बजे चलेगी और अगले दिन रात के 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी.
वापसी दिशा में 04005 जयनगर-दिल्ली आरक्षित स्पेशल 11, 14 और 17 नवंबर को जयनगर से देर रात 1:30 बजे चलकर अगले दिन देर रात एक बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04004 नई दिल्ली–सीतामढ़ी अनारक्षित स्पेशल 11, 14 और 17 नवंबर को देर रात 12:10 बजे चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]