दिवाली धन की होगी वर्षा, सफलता चूमेगी कदम जानें शुभ मुहूर्त

 

दिवाली धन की होगी वर्षा, सफलता चूमेगी कदम जानें शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म दीपावली का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा का विधान है. ज्योतिष गणना के मुताबिक कई वर्षों बाद इस बार के दीपावली पर अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक 12 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी. ज्योतिष गणना की माने तो दोपहर 2:30 से अमावस्या तिथि की शुरुआत होगी और प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजा के समय पांच राजयोग के साथ-साथ आयुष्मान सौभाग्य और महालक्ष्मी योग भी बना रहे हैं.
इस तरह से सब मिलकर दीपावली के दिन 8 शुभ संयोग हैं. अयोध्या की ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि लगभग 500 वर्षों बाद दीपावली पर अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है, जिसमें गजकेसरी योग, उभयचरी योग, हर्ष और दूर्धरा नाम के पांच राज योग का निर्माण हो रहा है. ऐसा योग धन लाभ संपत्ति और प्रतिष्ठा के साथ सफलता और उभयचरी योग आर्थिक समृद्धि को बढ़ाता है.
दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा का विधान है. प्रदोष काल में लक्ष्मी गणेश की पूजा करने से तमाम तरह की परेशानियां दूर होती हैं, मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समय माना जाता है. 12 नवंबर को प्रदोष कल शाम 5:28 से प्रारंभ होकर रात्रि 8 मिनट तक रहेगा.
इस शुभ मुहूर्त में होगी लक्ष्मी पूजा
इतना ही नहीं इस साल दीपावली को लेकर लोगों में कंफ्यूजन भी है कि दो दिनों तक दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर 2:44 से शुरू होगी और 13 नवंबर दोपहर 2:56 तक रहेगी. धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक प्रदोष कल्याणी सूर्यास्त के समय ही अमावस्या तिथि के दिन लक्ष्मी पूजन किया जाता है. ऐसी स्थिति में 12 नवंबर को ही दीपावली का पर्व मनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Maha Kumbh Mela 2025 Prayagraj : महाकुंभ मेला संपन्न, रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला संपन्न, रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी UNN: प्रयागराज में 45 दिनों तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम- महाकुंभ 2025, बुधवार को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ संपन्न हो गया। तेरह जनवरी से प्रारंभ हुए इस मेले में देश विदेश से […]

Ujjain mahakal mandir: महाशिवरात्रि महापर्व 2025 पर होगी सम्पूर्ण रात्रि विशेष पूजन

Ujjain mahakal mandir महाशिवरात्रि महापर्व 2025 पर होगी सम्पूर्ण रात्रि विशेष पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा उज्जैन । सनातन धर्म परंपरा में जिस प्रकार शक्ति की आराधना के लिए देवी मंदिरों में नवरात्रि मनाई जाती है, उसी प्रकार उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में शिव नवरात्रि मनाई जाती है। […]