Indore – Madhya Pradesh – जागरूकता से 70 प्रतिशत लोग हार्ट अटैक से बच सकते है- डॅाक्टर अलकेश जैन

 

जागरूकता से 70 प्रतिशत लोग हार्ट अटैक से बच सकते है- डॅाक्टर अलकेश जैन

इंदौर । सीने में होने वाला हर एक दर्द हार्ट अटैक नही होता , दर्द कई प्रकार का हो सकता है । गैस , एसिडिटी व अन्य कारणो से भी सीने में दर्द हो सकता है लेकिन दर्द होने पर लापरवाही न बरते और अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होकर तुरंत चिकित्सक के पास पहुंचे । 50 प्रतिशत हार्ट के मरीज तंबाकू व स्मोकिंग करने वाले होते है , स्मोकिंग के कारण खून गाड़ा होता है जिससे हार्ट अटैक की संभावना बनी रहती है ।
मेदंाता हॅास्पिटल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॅाक्टर अलकेश जैन ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि सर्दियों के मौसम मे हार्ट अटैक के मरीज ज्यादा आते है , ऐसे में आवश्यकता है कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहै और सादगीपूर्ण जीवनशैली के साथ खानपान, योग, व्यायाम, पर ध्यान दे , ऐसा करने से 70 प्रतिशत अटैक से मौत होने पर नियंत्रण पाया जा सकता है । यदि घबराहट और पसीना तेजी से आता है तो ये भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते है यदि ऐसा होता है तो जीभ के नीचे डिसप्रिन गोली रखकर चूसे , खासकर डायबिटीज , बीपी के मरीज अपना खास ध्यान रखे क्योकि इन बीमारियो से ग्रस्त लोगो को साइलंेट अटैक आने का खतरा बना रहता है जिसमे दर्द के एहसास के बिना ही अटैक आ जाता है इसलिये नियमित रूप से अपना चेकअप करवाते रहै , जिन लोगो को सीने मंे दर्द होता है वे बिना समय गवाये नजदीकी हाॅस्पिटल पहुंचे , मेदंाता हॅास्पिटल में इमरजेंसी सर्विस के लिये फोन नंबर 1068 पर फोन कर सीधे इमरजेंसी रूम मे पहुंच सकते है , यहंा 24 घंटे इमरजेेंसी डॅाक्टर उपलब्ध है , यहंा ईसीजी के उपरंात यदि हार्ट अटैक के लक्षण पाये जाते है तो दो विकल्प होते है पहला खून पतला करने का इंजेक्शन और दूसरा एंजियोप्लास्टी , बहुत सारी स्टडीज में पता चला है कि एंजियोप्लास्टी बेहतर विकल्प है क्योकि खून पतला करने के इजेक्शन के साईड इफेक्ट भी होते है । हार्ट अटैक की बीमारी में सबसे महत्वपूर्ण समय पर निर्णय लेना होता है , देखा गया है कि एक्यूट अटैक में बिना इलाज के मरने वालो की दर 40 प्रतिशत है जो बिना अस्पताल पहुंचे ही दम तोड़ देते है , बिना समय गवाये लिया गया निर्णय मरीज की जान बचा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: एक और एक ग्यारह बनकर काम करेंगे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र : CM Dr. Yadav

  एक और एक ग्यारह बनकर काम करेंगे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव Madhya Pradesh and Maharashtra Join Hands for Collaborative Progress: CM Dr. Yadav Chief Minister Dr. Yadav addresses Agrovision National Agricultural Fair in Nagpur सामाजिक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने वाले डॉक्टर हैं श्री गड़करी जी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागपुर में […]

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]